अंबा नगरी में निकालेंगे भव्य कैमेरा दिंडी
फोटो-वीडियोग्राफर्स एसोसिएशन व्दारा 19 को कार्यक्रम
अमरावती- / दि.12 अंबानगरी फोटो वीडियोग्राफर्स एसोसिएशन व्दारा 19 को विश्व छायाचित्र दिन के अवसर पर भव्य कैमेरा दिंडी का आयोजन किया गया है. साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए है, ऐसी जानकारी आज आयोजित पत्रकार परिषद में में दी गई.
पत्रकार परिषद में एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप हिरापुरे, प्रतिक रोहनकर, प्रा. रुपेश फसाटे, निलश्याम चौधरी, संदीप पाटील, राहुल पवार, प्रशांत टाके, निखिल तिवारी, अनिल पडिया, मनीष जगताप, उदय चाकोते आदि उपस्थित थे. आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, वर्ष 2007 में अंबानगरी फोटो वीडियो ग्राफर्स एसोसिएशन की स्थापना की गई. तब से संगठना के माध्यम से कई सामाजिक, सांस्कृतिक कला प्रदर्शनी आयोजित की गई. पिछले दो वर्ष कोरोना के कारण कैमेरा दिंडी नहीं निकाली गई. संगठना के व्दारा फोटोग्राफी सप्ताह मनाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि, इस दौरान 15 अगस्त को जय फोटो स्टुडियो के सामने वकील लाइन में झंडा वंदन, 16 को सुबह 9 बजे आशियाड कॉलोनी, पद्मसौरभ कॉलोनी में वृक्षारोपण, 17 को नई बस्ती बडनेरा, हॉकी ग्राउंड पर कार्यकारिणी के खिलाफ सदस्य क्रिकेट टूर्नामेंट, 18 को अंध विद्यालय के विद्यार्थियों का क्रिकेट टूर्नामेंट, 19 अगस्त को कैमेरा दिंडी में खासतौर पर वारकरी दिंडी, रामराज्य ढोल पथक, एके साउड एण्ड लाइट डिजे विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे. दोपहर 3.30 बजे अंबागेट शिवमंदिर गांधी चौक से प्रारंभ होकर राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक, मालविय चौक, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक, कृष्णा कॉम्प्लेक्स, यातायात पुलिस कार्यालय के सामने, शशिकांत नाथे के फोटो वर्ल्ड लैब में समापन होगा. 21 अगस्त को कोंडेश्वर में आनंदोत्सव मनाएंगे. साथ ही छोटे बच्चों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, मातृत्व सम्मान गुणगौरव पुरस्कार, बच्चों के लिए नृत्य स्पर्धा, महिलाओं के लिए संगीत कुर्सी व रस्सी खीच आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.