बुधवारा में बीजेपी सरकार बनने का जोरदार आनंदोत्सव
विवेक कलोती ने बांटे 21 किलो लड्डू
* शपथ ग्रहण का सीधा प्रसारण
* सैकडों कार्यकर्ता झूमे
अमरावती/दि.7– महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडणवीस के कुशल नेतृत्व में महायुति सरकार के गुरुवार शाम पदारुढ होते ही बुधवारा परिसर में मुख्यमंत्री के ममेरे भाई और बीजेपी के शहर जिला महासचिव विवेक कलोती ने जमकर जश्न मनाया. आनंदोत्सव में परिसर के सैकडों युवा कार्यकर्ता और नागरिक उत्साह से सहभागी हुए. कलोती ने 21 किलो से अधिक मोतीचूर के लड्डू बांट कर फडणवीस की ताजपोशी पर प्रसन्नता को व्यक्त किया.
सीधा प्रसारण और आतिशबाजी
मुंबई में आजाद मैदान में हो रहे सरकार के शपथ ग्रहण का विशाल स्क्रीन लगाकर सीधा प्रसारण देखा गया. उसी प्रकार जैसे ही फडणवीस ने शपथ ली. पटाखेे फोडकर आनंद व्यक्त किया गया. ढोल-ताशे के निनाद पर सैकडों कार्यकर्ता झूम उठे थे. एक दूसरे को बधाई देते हुए सभी ने मुंह मीठा किया.
सैकडों कार्यकर्ताओं का सहभाग
आनंदोत्सव में पूर्व पार्षद विवेक कलोती संग नीलेश देशमुख, हरीश साऊरकर, आकाश वाघमारे, भूप्पी ठाकुर,सागर महल्ले, एड. सुमित शर्मा, यश पटवा, प्रतीक इंगले, सुनिल तिप्पट, शुभम पांढरे, सागर बलांसे, आदित्य कर्डिकर, राजेश ढोले, शेखर कुलकर्णी, सतीश बद्रे, सचिन यादव, आनंद गुप्ता, राम तिवारी, प्रसाद जड, सुयोग खारकर, यश मामर्डे, विजय कलोती, मयूर जलतारे, वैभव कोनलाडे, चेतन गुंबले, राधेश्याम शर्मा, गिरीराज शर्मा, युवराज शर्मा, संतोष चौधरी, अमित मिसे, अमित गुप्ता, मुकेश गुप्ता, दीपक माजलगांवकर, सागर रोहणकर, प्रशांत जांभुलकर, यश आलेकर, अभिजीत साउरकर, गौरव देशमुख, शुभम बंड, अजय गावंडे, आशिष यादव, सूरज देशमुख, ऋषिकेश बंड, रोशन वाढे, राजेश जायदे, आकाश आलेकर, सतिश चरखे, बादल जाधव, रितेश रोथ, हर्ष डेंडुले, अथर्व खंडार, आदर्श डेंडुले, सुमित गुप्ता, कुणाल डेंडुले, श्रेयष राऊत, प्रणव इंगोले, विपुल डांगे, आकाश पांड़े, प्रताप उताणे, हर्षल दूधे, मनीष देशमुख, कुणाल मांगलेकर, धीरज जीरापुरे, पराग नरसेकर, शुभम भाकरे, प्रितम बाखडे, अक्षय चौधरी, तुषार चौहान, विष्णु कालकर, मिलिंद वडुरकर सहित सैकडों कार्यकर्ता उत्सव में सहभागी हुए.