अमरावती में राष्ट्रवादी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भव्य जल्लोष
महाशपथविधि समारोह में विधायक सुलभा खोडके की उपस्थिति
अमरावती/दि. 6-महाराष्ट्र विधानसभा आम चुनाव 2024 में जनता ने महायुति सरकार को भारी वोट देने के बाद 5 दिसंबर को राज्य में महायुति की सरकार स्थापित हुई है. नए महायुति सरकार का महाशपथविधि समारोह मुंबई के आजाद मैदान पर शानदार तरीके से संपन्न हुआ. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व की सरकार में राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह में विधायक सुलभा खोडके भी उपस्थिति रही. सुलभा खोडके ने अजित पवार का अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दी. राज्य के उपमुख्यमंत्री पद पर अजितदादा पवार छटवीं बार विराजित होने पर अमरावती रेल्वे स्टेशन चौक स्थित विधायक सुलभा खोडके के जनसंपर्क कार्यालय में जल्लोष मनाया गया. सभी ने शपथग्रहण समारोह लाइव देखा. शहर अध्यक्ष प्रशांत डवरे, अविनाश मार्डीकर, एड.किशोर शेलके के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एकत्रित हुए. मुंबई में जब अजित पवार ने ‘मी अजितदादा आशाताई अनंतराव पवार गांभीर्यपूर्व प्रतिज्ञा करतो की’…. ऐसा कहा तो राकांपा कार्यालय पर तालियों की गूंज सुनाई दी. सभी ने अजित पवार तुम आगे बढो, हम तुम्हारे साथ है, ऐसा कहते हुए पटाखों की आतिषबाजी शुरु की. ढोलताशे की धुन पर एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए 6 वीं बार उपमुख्यमंत्री पद पर विराजित अजित पवार को बधाईयां दी. इस समय सभी ने चुनाव के समय तैयार किए गए विशेष गीत आवाज कुणाचा आवाज जनतेचा….राष्ट्रवादी पुन्हा…., ऐसे नारे लगाते हुए शपथ ग्रहण समारोह का जश्न मनाया. इस अवसर पर मुख्य रुप से भूषण बनसोड, पूर्व महापौर रीना नंदा, वासुदेव वानखडे, प्रमोद महल्ले, भास्करराव ढेवले, राजेश जवंजाल, सतीश गुल्हाने, प्रशांत यावले, राजेश गोरडे, उमेश बिजवे, योगेश सवई, लकी नंदा, विशाल खोडके, छोटा मुनाब, जीतु ठाकुर, गुड्डु धर्माले, नीलेश शर्मा, एड.सुनील पोले, मनोज केवले सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.