24 को यूपीएससी उत्तीर्ण विद्यार्थियों का भव्य नागरी सत्कार
स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करनेवाले छात्रों हेतु एक दिवसीय कार्यशाला भी
* स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करनेवाले छात्रों हेतु एक दिवसीय कार्यशाला भी
* बौद्ध उपासक संघ ने पत्रवार्ता में दी आयोजन की जानकारी
अमरावती/दि. 22 – हाल ही में केंद्रीय लोकसेवा आयोग द्वारा ली गई यूपीएससी का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. जिसमें अमरावती शहर व संभाग से पल्लवी चिचखेडे, ऋषिकेश ठाकरे, क्षितिज गुरभेले, शुभम पवार व निपून मनोहर ने शानदार सफलता हासिल की है. इन सभी विद्यार्थियों का बौद्ध उपासक संघ द्वारा आगामी 24 मई को सुबह 10 बजे संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में भव्य नागरी सत्कार किया जाएगा. साथ ही इस दिन स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करनेवाले विद्यार्थियों हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा. इस आशय की जानकारी बौद्ध उपासक संघ द्वारा आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, मिशन आईएएस के संचालक प्रा. नरेशचंद्र काठोले की अध्यक्षता में आयोजित इस नागरी सत्कार व कार्यशाला का उद्घाटन पूर्व पालकमंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर के हाथों होगा. साथ ही इस समय विशेष निमंत्रित के तौर पर जिलाधीश सौरभ कटियार, शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, दिल्ली में पदस्थ अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोकडे, उपजिलाधीश डॉ. नितिन व्यवहारे, निवासी उपजिलाधीश अनिल भटकर, उपविभागीय अधिकारी बलवंत अरखराव व अधीक्षक अभियंता दिनेश खोंडे उपस्थित रहेंगे. साथ ही प्रमुख अतिथियों के तौर पर विधायक बलवंत वानखडे, रिपाइं नेता रामेश्वर अभ्यंकर, प्रसिद्ध उद्योजक गुणवंत देवपारे, प्रा. प्रदीप दंदे, भूषण बनसोड, जिजाऊ बैंक के अध्यक्ष अविनाश कोठाले, मंगेश मनोहरे व अंबिका मार्डीकर की उपस्थिति रहेगी. इस सत्कार समारोह के साथ आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में यूपीएससी उत्तीर्ण वैदर्भिय विद्यार्थियों द्वारा ही स्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं का मार्गदर्शन किया जाएगा.
इस पत्रवार्ता में बौद्ध उपासक संघ के कोषाध्यक्ष निरंजन नागदिवे, उपाध्यक्ष सविता भगत, प्रा. वासुदेव मनवर, सहसचिव नामदेव वाघमारे, संगठक दीपक डांगे, नंदिनी वरघट, लेखा परिक्षक प्रा. वाल्मिक डवले, प्रसिद्धी प्रमुख देवानंद पाटिल तथा कार्यकारी सदस्य लता गजभिये, प्रदीप ढोणे, गोपाल अभ्यंकर व मंगेश मनोहरे आदि उपस्थित थे.