अमरावतीमहाराष्ट्र

विधायक सुलभा खोडके का भव्य नागरी सत्कार

अभिलाष नरोडे व प्रवीण मेश्राम मित्र मंडल का आयोजन

अमरावती/दि.11-स्थानीय इच्छापूर्ती हनुमान मंदिर, अनंत विहार कॉलनी में रविवार 9 फरवरी को लगातार दूसरी बार विधायक के रूप में निर्वाचित अमरावती निर्वाचन क्षेत्र की लाडली व कर्तव्यनिष्ठ विधायक सुलभा संजय खोडके का भव्य नागरी सत्कार किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन अभिलाष नरोडे व प्रवीण मेश्राम मित्र मंडल तथा प्रियंका कॉलनी, अनंत विहार कॉलनी, झंवर लेआउट, गुणवंतवाडी, अनुराधा कॉलनी, विश्व प्रभा कॉलनी, केवल कॉलनी, गजानन नगर के नागरिकों की ओर से किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्कारमूर्ति विधायक सुलभा खोडके ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में युवा नेतृत्व, उच्चशिक्षित, अभ्यासू, व्यक्तित्व यश खोडके व पूर्व नगरसेवक प्रवीण मेश्राम उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिमा पूजन व दीप प्रज्वलन से हुई. प्रस्तावना में अभिलाष नरोडे ने सुलभाताई के राजनीतिक सफर, अमरावती में विकास पर्व और परिसर में विधायक निधि से हो रहे विकास पर प्रकाश डाला. मुख्य आयोजक अभिलाष नरोडे व प्रवीण मेश्राम ने विधायक सुलभा ताई व यश खोडके का शॉल, श्रीफल व स्मृतिचिह्न देकर सत्कार किया. तथा परिसर के विकास कार्यों की देखरेख कर संपूर्ण काम ठीक ढंग से करवाने वाले ऋतुराज राऊत का भी आयोजकों ने सत्कार किया. इसके पश्चात श्री इच्छापूर्ती हनुमान मंदिर समिती अनंत विहार कॉलनी, श्री संत गजानन महाराज मंदिर संस्थान प्रियंका कॉलनी, विश्व प्रभा बहुउद्देशीय संस्था विश्व प्रभा कॉलनी, संगिनी महिला मंडल विश्व प्रभा कॉलनी, झंवर लेआउट महिला मंडल व नागरिक कृति समिती, एलआयसी कॉलनी महिला मंडल, केवल कॉलनी के व्यापारी वर्ग, शिवसेना शाखा केवल कॉलनी, ज्ञानेश्वरी नगर पराग टाऊनशिप मित्रमंडली, महालक्ष्मी अपार्टमेंट झंवर लेआउट के महिला मंडली, श्री संत गजानन महाराज सेवा समिती सदस्य रामनगर, श्री सिद्धिविनायक ट्रस्ट समिती सदस्य श्रीनिवास नगर व केवल कॉलनी के नागरिक कृती समिति इन सभी ने विधायक सुलभा खोडके का सत्कार व सम्मान किया.
इसके पश्चात चुनाव दौरान परिसर के जिन लोगों ने विशेष मेहनत ली उन सभी नागरिकों का विधायक खोडके हाथों सत्कार किया गया. साथही क्रीडा क्षेत्र में उत्कृष्ट सॉफ्टबॉल खिलाडी व श्री छत्रपति क्रीडा पुरस्कार से सम्मानित अभिजीत फिरके, सॉफ्टबॉल खिलाडी अंशुमन डोकरे व यश चावरे का भी सत्कार किया गया. इस अवसर पर नामदेवराव तिखाडे, शरदराव छकुले व दिपाली खोपे ने अपना मनोगत व्यक्त किया. उपस्थितों का आभार गौरव चर्जन ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुभम राठोड, प्रतीक जऊलकार, दीप शिले, आशय घोरपडे, विनय गवई, श्रेयस जाधव, श्रेयश खोब्रागडे, प्रफुल खोपे, निखिल गायकवाड, श्रेयस खोब्रागडे, राम माहुलकर, ऋषिकेश कावरे ने प्रयास किए.

Back to top button