अमरावती

मकर संक्रांति के पर्व पर अमरावती में भव्य सामूहिक सूर्यनमस्कार

५०० योगसाधकों की उपस्थिति, योग शिक्षक संघ व जेसीआई अमरावती गोल्डन का आयोजन

अमरावती /दि. १७ महाराष्ट्र योग शिक्षक संघ तथा जेसीआई अमरावती गोल्डन के संयुक्त तत्वावधान में तथा आयूष मंत्रालय के माध्यम से मकर संक्रांति के महापर्व पर अमरावती में भव्य सामूहिक सूर्यनमस्कार का आयोजन किया गया. महाराष्ट्र योगशिक्षक संघ के संस्थापक डॉ.मनोज निलपवार की प्रेरणा से ब्रिजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्याय में सुबह ६ से ७ बजे तक भव्य सामूहिक सूर्यनमस्कार कार्यक्रम का बडे़ पैमाने पर आयोजन किया गया था. मकर संक्रांति के दिन सूर्य को अर्ध्य दिया जाता है तथा सूर्य से हमें ऊर्जा मिलती है, इसलिए इस दिन के उपलक्ष्य में सूर्यनमस्कार लिया गया. इस समय उपस्थित योगसाधकों को सूर्यनमस्कार का महत्व, बताया गया तथा योगाभ्यास कराया गया. करीब ५०० योगसाधकों ने इस समय उपस्थिती दर्शायी. आयुष मंत्रालय के माध्यम से संपूर्ण विश्व को महामारी से बचाने के लिए और रोगप्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के लिए प्रत्येक घर, विभिन्न स्थल, संपूर्ण देश में यह उपक्रम चलाया गया. बियाणी कॉलेज के मैदान पर हुए इस आयोजन में जिन छात्र-छात्राओं ने तथा महिला-पुरुषों ने सूर्यनमस्कार का उत्तम प्रात्यक्षिक कर दिखाया उन्हें मेडल दिया गया. छात्राओं में प्रथम स्थान कार्तिका कथलकर, छात्रों में कार्तिक शिंदे, महिलाओं में कांता धावले और पुरूषों में प्रमोद करवा ने मेडल प्राप्त किया. इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में जेसीआई अमरावती के अंचल १३ अध्यक्ष जितेंद्र बोरा, तथा जेसीआई अमरावती गोल्डन के अमरावती वर्ष २०२३ की अध्यक्ष नम्रता पावडे तथा सचिव शुभम करेसिया व प्रोजेक्ट डायरेक्टर योगगुरु मनिष देशमुख, सचिन रौंदलकर, राम छुटलानी, बियाणी कॉलेज के प्राचार्य दीपक धोटे, पूर्वाध्यक्ष पुरुषोत्तम झंवर, प्रमोद करवा, राजेश डांगे, नितीन बोबडे, रणजीत पावडे, महाराष्ट्र योगशिक्षक संघ के अमरावती जिला अध्यक्ष निलेश चौधरी तथा जेसीआई मेंबर व महाराष्ट्र योगशिक्षक संघ अमरावती जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button