अमरावतीमुख्य समाचार

महायाग की भव्य पूर्णाहूति

श्री चिंतामणि गणेशोत्सव

* पूज्य माऊली सरकार द्वारा पूजन
अमरावती/दि.29– भातकुली रोड स्थित श्री चिंतामणि गणेश मंदिर में विधि विधान से महायाग होम हवन संपन्न हुआ. पूज्य माऊली सरकार की पावन उपस्थिति और उनके स्वरचित गीत ‘उमा वल्लभ सदा शंकर गुरु, वंदे शंकर विश्वनाथ मम गुरु’ के गायन से वातावरण अनूठा भक्तिमय हो गया था. अनेक यजमानों ने पावन यज्ञ में सहभाग लेकर अपने आपको धन्य किया.
गुरुवार को श्रीमद् जगद्गुरु रामानंदाचार्य माऊली सरकार के पावन करकमलों से दशम दिवस की महायाग होमहवन पूर्णाहुति संगीतमय वातावरण में संपन्न हुई. श्री गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में श्री चिंतामणी गणेश के दर्शन एवं आरती हेतु पूर्व महापौर विलास इंगोले की विशेष उपस्थिति रही. श्री चिंतामणी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष किशोर गोयनका ने भी श्री चिंतामणी गणेश की आरती का लाभ प्राप्त किया. श्री चिंतामणी गणेश उत्सव के अंतिम दिन भक्तों ने बढ़ चढ़कर बाप्पा का दर्शन लाभ लिया. इस समय महाप्रसाद का वितरण किया गया. चिंतमणी गणेश मंदिर में श्री गणेशजी के 10 अलग अलग विग्रह का निर्माण कर श्री गणेशोत्सव के समापन दिन में अनंत चतुर्दशी के पर्व पर श्रीमद् जगद्गुरु माऊली सरकार ने उनका पूजन अर्चन विधि विधान पूर्वक किया. दशम दिवस महायज्ञ समापन के उपरांत श्रीमद् जगद्गुरु माऊली सरकार ने कहा कि जिस तरह हम गाड़ी चलाते वक्त गिर जाए, तो भी गाड़ी चलाना नहीं छोड़ते उसी प्रकार जीवन में विपरीत परिस्थितियों में भी हमें सदैव भगवान पर अटूट विश्वास होना चाहिए. उमा वल्लभ सदा शंकर गुरु, वंदे शंकर विश्वनाथ मम गुरु इस स्वरचित सुमधुर गीत की पंक्तियों को गाकर श्रीमद् जगद्गुरु माऊली सरकार ने पूर्ण वातावरण भक्तिमय कर दिया.

 

Related Articles

Back to top button