* वितरण व्यवसाय से जुडी चुनौतियों पर हुआ मंथन
* अगला अधिवेशन चिखलदरा व ताडोबा में आयोजित करना हुआ तय
अमरावती/दि.18 – वितरक व्यवसायियों के संगठन कंज्युमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स एसो. यानि सीपीडीए का जिलास्तरीय अधिवेशन तथा विदर्भस्तरीय पदाधिकारियों का विशेष सम्मेलन विगत 16 जुलाई को मोर्शी में आयोजित हुआ. कंज्युमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धैर्यशील पाटिल की अध्यक्षता में आयोजित किए गए इस अधिवेशन का उद्घाटन महाराष्ट्र कंज्युमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन के संगठन सचिव श्याम शर्मा व कोषाध्यक्ष विजय नारायणपुरे के हाथो हुआ. इस अधिवेशन में अमरावती जिले सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र के वितरक व्यवसायी बडी संख्या में उपस्थित रहे तथा सभी की मौजूदगी के बीच वितरण व्यवसाय से जुडी समस्याओं व दिक्कतों पर विचार विमर्श करते हुए भविष्य के लिए आवश्यक रणनीति पर चर्चा की गई.
सीपीडीए की मोर्शी तहसील शाखा की मेजबानी के तहत मोर्शी के सिंभोरा रोड स्थित होटल जीरो प्वॉईंट में आयोजित इस अधिवेशन में प्रमुख अतिथि के तौर पर महाराष्ट्र कंज्युमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष सुधीर कोटपल्लीवार व सुनील भाटिया एवं समन्वयक समिति प्रमुख पुनित कुसुमगर, विशेष अतिथि के तौर पर सीपीडीए के नागपुर झोन अध्यक्ष राहुल चांडक, गोंदिया झोन अध्यक्ष नंदकिशोर सोनछात्रा, चंद्रपुर झोन अध्यक्ष रामजीवनसिंह परमार व अकोला झोन अध्यक्ष प्रदीप बियानी उपस्थित थे. साथ ही सम्मानित अतिथि के तौर पर विदर्भ क्षेत्र के सीपीडीए जिलाध्यक्ष उपस्थित होंगे. जिनमें अजय अग्रवाल (नागपुर), मो. फैयाज रिजवी (अकोला), जयकुमार भटेजा (यवतमाल), गणेश देवानी (वर्धा), राजकुमार सारडा (वाशिम), ब्रजकिशोर जाजू (गोंदिया), अनिल मल्होत्रा (भंडारा), सुदेश रोहरा (चंद्रपुर) दिलीप सारडा (गडचिरोली), टी. डी. राजपूत (बुलढाणा) की उपस्थिति रही. जिलास्तरीय अधिवेशन के आयोजक मोर्शी सीपीडीए के अध्यक्ष प्रकाश बुद्धदेव व उनकी टीम द्बारा सभी गणमान्य अतिथियों का स्मृतिचिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर भावपूर्ण स्वागत किया गया. जिसके बाद सभी गणमान्य अतिथियों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए अधिवेशन में उपस्थित वितरक व्यवसायियों का मार्गदर्शन किया. जिसके तहत वितरक बंधुओं की विभिन्न समस्याओं पर विचार मंथन करते हुए आवश्यक निर्णय लिए गए, जिसके तहत ऑनलाइन बिजनेस, मॉडन ट्रेड व मॉल संस्कृति के साथ ही सरकार एवं प्रशासन सहित कंपनियों की नीतियों की वजह से वितरक व्यवसायियों को होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए आवश्यक रणनीति बनाने पर विचार विमर्श हुआ.
इस अधिवेशन में सीपीडीए के अमरावती झोन अध्यक्ष संजय अग्रवाल, झोन सचिव किशोर मजेठिया, झोन अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, जिलाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, जिला सचिव सुनील अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष संदीप खेडकर, जिला उपाध्यक्ष परसराम बाशानी, मोर्शी सीपीडीए के अध्यक्ष प्रकाश बुद्धदेव, सचिव विकास गाडगे, उपाध्यक्ष धनराज अंगनानी, कोषाध्यक्ष सुरेश हुकूम, सहसचिव संदीप देशमुख व सदस्य प्रकाश लुंगे, रोहित अंगनानी, सुनील हरवानी, रितेश बुद्धदेव, निखिल बुद्धदेव, रितेश अंगनानी, अर्पित राठी, सचिन अंगनानी, प्रणय बुद्धदेव, सोनू बाशानी, मोनू बाशानी व अनूप हुकूम सहित वरुड तहसील अध्यक्ष जगदीप उपाध्याय, चांदूर बाजार तहसील अध्यक्ष कपील कासट, परतवाडा तहसील अध्यक्ष पंकज गुप्ता, अंजनगांव सुर्जी तहसील अध्यक्ष संदीप राठी, दर्यापुर तहसील अध्यक्ष गजानन फणसे, धारणी तहसील अध्यक्ष भंडारी एवं धामणगांव तहसील अध्यक्ष बुधलानी, सहित संजय बालटे, राजेंद्र पातुरकर, श्याम अग्रवाल, हितेश केडिया, सुदेश पनपालिया, विजय इंगले, हरिश सिरवानी, प्रवीण कलंत्री, रोशन पच्चीगर, राजू केवले, महेश दुबे, गोपाल पांडे, प्रशांत लढ्ढा, योगेंद्र गुप्ता, नंदकिशोर चांडक, सतीश पुरोहित, हेमंत पच्चीगर आदि सहित समूचे जिले के सभी वितरक व्यवसायी बडी संख्या में उपस्थित थे.
* सीपीडीए के स्थापना दिवस पर पूरे राज्य में होंगे रक्तदान शिविर
इस अधिवेशन में सीपीडीएफ के संगठन सचिव श्याम शर्मा के आवाहन पर यह भी तय किया गया कि, अब से प्रतिवर्ष सीपीडीए के स्थापना दिवस पर 13 अप्रैल को सीपीडीए की सभी जिला व तहसील ईकाईयों द्बारा रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएगे और इन शिविरों को प्रोत्साहित करने हेतु सीपीडीए द्बारा प्रथम, द्बितीय व तृतीय पुरस्कारों के साथ ही 7 प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे. साथ ही इस अधिवेशन में ही यह तय हुआ कि, सीपीडीए का अगला जिलास्तरीय अधिवेशन विदर्भ का कश्मीर कहे जाते चिखलदरा में आयोजित किया जाएगा. जिसकी मेजबानी करना सीपीडीए की अचलपुर शाखा के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने स्वीकार किया. साथ ही सीपीडीएफ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमेध कोतपल्लीवार द्बारा घोषणा की गई कि, चिखलदरा अधिवेशन के पश्चात ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प मेें सीपीडीए का विदर्भस्तरीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा.