* हजारों महिला, पुरुष, बच्चों का समावेश
* सारडा का डेकोरेशन, डीजे साउंड
अमरावती/दि.13- एकनाथपुरम में बहुउद्देशीय संस्था व्दारा भव्य डांडिया रास गरबा का आयोजन अश्विनी नवरात्रि में किया जाता है. इस बार रविवार 15 अक्तूबर की शाम 7 बजे सांसद नवनीत राणा के हस्ते उद्घाटन होगा. विधायक रवि राणा एवं पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी प्रमुख अतिथि होंगे. ऐसे ही प्रशांत वानखडे, जयश्री मोरया की उपस्थिति रहेगी.
उल्लेखनीय है कि एकनाथपुरम का रास गरबा हाल के वर्षो में तेजी से हीट तथा लोकप्रिय हुआ है. यहां 8 हजार वर्ग फीट के पंडाल में गरबा होता है. हजारों महिला, पुरुष, बच्चे गरबा रास, डांडिया के माध्यम से मातारानी के प्रति अपनी भक्ति प्रदर्शीत करते हैं. सारडा व्दारा पंडाल तथा डेकोरेशन किया जाता है. डीजे साउंड जोरदार रहता है. एक बडी विशेषता है कि यहां सुंदर गरबा रास के लिए रोज ही भव्य पुरस्कार भी दिए जाते हैं. गरबा आयोजन का यह 13वां वर्ष होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि नित्य पूजा, आरती एवं प्रसाद रखा जाता है.
आयोजन को सफल सार्थक करने अध्यक्ष अजय मांडवीया, उपाध्यक्ष राजेश कटारिया, सचिव गोपाल लढ्ढा, सहसचिव गगनदीप साहनी, कोषाध्यक्ष राधेश्याम राठी, जनसंपर्क अधिकारी मनीष बालापुरे, अभिजीत लोखंडे, नितिन लोहिया, देवेंद्र मेहता, जतीन त्रिवेदी, गिरीश चांडक, मयूरी सेठिया, जागृति त्रिवेदी, वर्षा चांडक, श्वेता तन्ना, कविता आडतिया, सोनल चांडक, वर्षा फाटे, कस्तुरी मोदानी, नेहा पोद्दार, शैलजा चांडक, प्रज्ञा लोखंडे एवं समस्त एकनाथपुरम के लोग जुटे हैं. संस्था का दशहरा मिलन मंगलवार 24 अक्तूबर को शाम 5 बजे रखा गया है.