अमरावती

एकता गणेशोत्सव मंडल व युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा भव्य सजावट स्पर्धा आयोजित

ग्राहक मंच के शहराध्यक्ष पराग चिमोटे की संकल्पना

* 10 साल की परंपरा कायम रख तान्हा पोला का आयोजन
अमरावती/दि.13– किसानों का सबसे महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है पोला. यह त्यौहार किसान बंधुओं के लिए महत्व का रहता है. महाराष्ट्र राज्य में विविध तरीके से बैल पोला मनाया जाता है. इसमें विशेषकर रात-दिन खेतों में चलने वाले बैलों का पोला पहले दिन और दूसरे दिन तान्हा पोला रहता है.
विदर्भ में तान्हा पोला को काफी महत्व दिया गया है. इस दिन मिट्टी के बैलों को सजाकर छोटे बच्चे घर-घर जाकर अपने बैलों के लिए चारे की मांग करते हैं. चारे के रुप में उन्हें बिस्कीट, चॉकलेट, गोली और पैसे दिए जाते हैं. इस कारण बच्चे आनंदित हो जाते है. अमरावती शहर के छांगाणी नगर के एकता गणेशोत्सव मंडल व युवा स्वाभिमान पार्टी की तरफ से तान्हा पोला निमित्त भव्य बैल सजावट स्पर्धा का आयोजन किया गया है. स्पर्धा में भाग लेने वालों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय समेत विविध आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाने वाले है. प्रथम पुरस्कार 3001, द्वितीय 2001 और तृतीय 1001 पुरस्कार दिए जाएंगे. स्पर्धा में शामिल स्पर्धक आकर्षक वेशभूषा धारण कर आने पर दस स्पर्धकों को विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे.
स्पर्धा 16 सितंबर को
शनिवार 16 सितंबर को दोपहर 4 बजे छांगाणी नगर राम मंदिर रोड पर आयोजित इस स्पर्धा के पंजीयन के लिए पराग चिमोटे 9922573344, सागर उगेमुगे 9834050622, विनोद पेठे 9527301885, गजू झिमटे 9595708017, गोपाल बारहाते 9561322631, अमोल शेवणे 8624987916 से संपर्क करने का आवाहन आयोजकों की तरफ से किया गया है. स्पर्धा की सफलतार्थ आशुतोष उगेमुगे, राजेश पोहेकर, अजय ठाकुर, नितिन नाचोने, गजानन विंचूरकर, तुषार गुजर, विकास मारोटकर, बाला तायडे, संतोष नाचोने, सागर विघे, नितिन पेठे, शिवम कदम, अविनाश गावंडे, संजय मूंदड़ा, विक्की महल्ले, अविनाश तांबसकर, सचिन नाचने, मंगेश कराडकर, आशीष पलसकर, पंकज कुलकर्णी, रोशन राजू, रोहित मुले, अंकलेश साबले, विजय भोसले, निखिल पाटेकर, प्रफुल्ल गावंडे, मुकेश खडसे, चिंटू पुरिशे, पवन वडनेरकर, अभी गावंडे, प्रणय बेलसरे, करण राजपूत, ऋषभ तल्हार, हर्ष ठाकुर, आदर्श टोपले, सौरभ भोजने, विक्रांत राजपूत और सूरज आदि प्रयासरत हैं.

 

 

Related Articles

Back to top button