23 को भव्य धनगर जागर सम्मेलन
होलकर घराने के श्रीमंत भूषणसिंह राजे भी आएंगे
* पत्रवार्ता में दी गई जानकारी
अमरावती/दि.20 – आगामी 23 मार्च को स्थानीय शेगांव नाका चौक स्थित अभियंता भवन में अपरान्त 12.30 बजे धनगर जागर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हिस्सा लेने हेतु राजमाता पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर के वंशज श्रीमंंत भूषणसिंह राजे होलकर बतौर प्रमुख अतिथि के रुप में अमरावती आने वाले है. होलकर राज घराने के 13 वें वंशज श्रीमंत भूषणसिंह राजे होलकर का अंबानगरी में प्रथम आगमन होने के निमित्त उनका भव्य सत्कार किया जाएगा. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में धनगर जागर सम्मेलन की आयोजन समिति द्वारा दी गई.
इस पत्रकार परिषद में बताया गया कि, श्रीमंत भूषणसिंह राजे होलकर द्वारा हमेशा से ही धनगर समाज के उत्थान हेतु कार्य किया जाता है. इस समय यद्यपि उनका कार्यक्षेत्र मध्यप्रदेश तक ही सीमित है. लेकिन बहुत जल्द वे विदर्भ एवं महाराष्ट्र ने भी अपने कार्य का प्रसार करने वाले है. ऐसे में स्थानीय धनगर समाज की समस्याएं उनके जरिए हल हो सकती है. इस जानकारी के साथ ही पत्रवार्ता के आयोजकों द्वारा सभी धनगर समाज बंधुओं से आगामी शनिवार 23 मार्च को शेगांव नाका चौक स्थित अभियंता भवन में आयोजित होने जा रहे धनगर जागर सम्मेलन में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया है. इस पत्रवार्ता में घनश्याम बोबडे, एड. आचल कोल्हे, अमित महात्मे, मनोज कचरे, मेघा बोबडे, वंदना गायनर, मुकूंद पुनसे, प्रशांत गोंडसे, सचिन कोल्हे, निखिल घरटे आदि उपस्थित थे.