संत गाडगे बाबा आईटीआई में भव्य जिलास्तरीय तंत्र प्रदर्शनी
मान्यवरों ने फिता काट कर किया उद्घाटन
अमरावती/दि. 30– स्थानिक संत गाडगेबाबा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे जिलास्तरीय तंत्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस निमित्त आयोजित तंत्र प्रदर्शनी के लिए जिला व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण अधिकारी श्रीराम मुले व संस्था की उपसंचालिका सुधा ठोंबरे के हस्ते फीटा काटकर अभिवादन किया गया. इस निमित्त जिला प्रदर्शनी में सहभागी होने वाली संस्था की टीम को शुभेच्छा भी मान्यवरों ने दी तथा प्रदर्शनी में मौजूद 87 मॉडल का परिक्षण भी किया. इस समय परीक्षक के रुप में नितीन कथले, एसएस झापे, आशय रोकडे, गुडधे, जेआर झेगेकर, एम.डी.वानखडे, शिरभाते, बिडकर ने निःपक्ष परीक्षण कर अभियांत्रिकी व्यवसाय में कुल 87 मॉडल का चयन किया. जिसमें से तीन मॉडल बगैर अभियांत्रिकी व्यवसाय के तीन मॉडल को उत्कृष्ठ चयन किया गया.
जिला स्तरीय प्रदर्शनी के इंजि.ट्रेड में पहला स्थान वुमन सेफ्टी –
ट्रेड इलेक्ट्रीशिनय- पुंडलिक महाराज आईटीआई रोशनखेडा वरूड, दुसरा स्थान रोप मेकिंग-ट्रेड-फीटर- गर्व.आईटीआई मोर्शी, तीसरा स्थान ईवी चार्जींग ट्रेड इलेक्ट्रिशीयन निजी एसएल आईटीआई बडनेरा, चौथा स्थान स्मार्ट होम सिस्टीम ट्रेड इलेक्ट्रिशीयन गर्व.आईटीआई मोझरी, पांचवा पुरस्कार वॉल वॉच -ट्रेड-फीटर- गर्व.आईटीआई अमरावती, छटवां स्थान लाईन टेस्टर -ट्रेड आईसीटी एसएम गर्व. आईटीआई अंजनगांव सुर्जी तथा पोल्युशन कंट्रोल ट्रेड-वायरमन- गर्व. आईटीआई धारणी ने प्राप्त किया. इसी तरह नॉन इंजि. ट्रेड में पहला स्थान रिव्हाइंडींग री डिझाईन ट्रेड फैशन डिजाइनर गर्व. आईटीआई मोर्शी, दूसरा स्थान क्यु आर कोड जनरेटर ट्रेड-कोपा गर्व. आईटीआई दर्यापुर, तीसरा स्थान आरी वर्क ट्रेड फैशन डिजाइनिंग गर्व. आईटीआई राहटगांव, एससीपी ने प्राप्त किया.
उत्कृष्ट चयन हुए सभी संस्था को सम्मान चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर जिला व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण अधिकारी व उपसंचालक के हाथों गौरवान्वित किया गया. कार्यक्रम की सफलता के लिए संस्था के उपप्राचार्य एस के बोरकर, सन्माननीय गटनिदेशक संजय बोरोडे, मनीष मोरे, विजय पुंड, ठोके का मार्गदर्शन व सहकार्य मिला. इसी तरह राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी पी.बी. गंडोधर, व वाय जी कदम, महल्ले सर, लामसे सर, धुराट सर, गौरखेडे सर, देशमुख सर, तसरे सर, वाईनदेशकर सर, बेलसरे सर, रोडे मैडम, लोटकर, विसाले, मानकर, चौधरी, संस्था के भांडार विभाग, लेखा विभाग, प्रशिक्षण विभाग, आस्था विभाग आदि का अतुलनीय सहयोग मिला.