अमरावतीमहाराष्ट्र

महाआरती कर निकली भव्य-दिव्य कलश यात्रा

संत कंवरराम जयंती महोत्सव आज से

* पारंपारिक वेशभूषा में शामिल हुई महिलाएं
अमरावती /दि.13– सांप्रदायिक सद्भावना का संदेश देने वाले, दीन-दुखियों के मसीहा अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के 139 वें जयंती महोत्सव का शनिवार 13 से सोमवार 15 अप्रैल तक संत कंवरराम धाम जरवार, भानखेडा रोड पर आयोजन किया गया है. शुक्रवार को इस महोत्सव को लेकर शहर के कंवरनगर स्थित शिव मंदिर से भव्य-दिव्य कलश यात्रा कर निकाली गई. संत कंवरराम साहिब के गद्दीनशीन चतुर्थ ज्योत संत साईं राजेशलाल साहिब ‘कंवर’ के सानिध्य में आयोजित इस जयंती महोत्सव में विविध धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का समापन 16 अप्रैल को सुबह पल्लव के साथ होगा.
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शुक्रवार को कंवरनगर स्थित शिवमंदिर में पंडित महेश शर्मा की अगुवाई में विशाल राजानी ने भगवान शिव को शॉल का चेला पहनाया. इसके पश्चात उपस्थित सभी महिलाओं ने पारंपारिक पल्लव धारण किया. इस अवसर पर मंदिर में सभी भक्तों के लिए शरबत तथा प्रसाद रखा गया था, जिसे सभी भक्तों में वितरीत किया गया. शिवमंदिर में पूजा-अर्चना तथा महाआरती के पश्चात पुष्प की वर्षा कराई गई. इस अवसर पर साईं कंवरराम की प्रतिमा को पुष्प चढाया गया. पश्चात नारियल फोड कर कलश यात्रा की शुरुआत हुई. इस बीच डॉ. रोमा राजेश बजाज ने पं. पू. साई राजेशलाल साहिब ‘कंवर’ तथा भाभी ज्योति राजेशलाल साहिब परंपरागत फेटा पहनाकर, सरोपा प्रदान कर तथा तिलक लगाकर उनका स्वागत किया.
कलश यात्रा की संपूर्ण रुप रेखा तथा कार्यक्रम लक्ष्मी खत्री की निगरानी तथा अगुवाई में हुआ. शाम ठीक 6 बजे अपने तय मार्ग से कलश यात्रा निकाली गई. शिवमंदिर से निकली कलश यात्रा कंवरनगर चौक, महिला मंडल, शिवधारा आश्रम होते हुए दस्तूर नगर चौक पर पहुंची. दस्तूर नगर चौक स्थित माता मंदिर पर पहुंचने के बाद बस से कलश यात्रा भानखेडा मार्ग स्थित संत कंवरराम धाम जरवार पहुंची. इससे पूर्व शोभायात्रा का हर मार्ग, हर चौराहे तथा पग-पग पर स्वागत किया गया. शोभायात्रा में शामिल भक्तों के लिए जगह-जगह शरबत, प्रसाद की व्यवस्था की गई थी, जिसका भक्तों ने लाभ उठाया. शोभायात्रा में मनीष झांबानी, कुशल राजानी, मयूर झांबानी, मनोहर झांबानी, मनोहर झांबानी, कृतेश शंकर फेरवानी, मनोहर बजाज सह महिलाओं में लक्ष्मी खत्री, ज्योति मोरडिया, नीता गलानी, नेहा, रिद्धि, रिया, उषा, वैशाली, मंजू, आशा, गीता झांबानी, सोनम, दया बतरा, कपूर, कसक बजाज, लीना बतरा, मीना मखवानी, सागर, सरिता, सरला मोरडिया, शालू राजपूत, अनीता, दिव्या बजाज, दीक्षा, रीना केवलरामानी, रिद्धिका शेरवानी, सागर चावला, संगीता सीमा राजेश बतरा, सिंधू शादी, सोनी आहूजा, वान्या लालवानी, जीया सेवानी, नीशा झांबानी, अलका भोजवानी, अर्पित शादी, भारती, भाविका भूतडा, भाविका तलडा, भक्ति वालेचा, भावना शर्मा, दीपिका तेजवानी, भावना झांबानी, दिव्या खत्री, माया हरवानी, हर्षा आडवानी, हर्षा झांबानी, हेमा ज्योति डेंबला, ज्योति सेवानी, ज्येाति तलडा, काजल, कमली झांबानी, कांता, कविता, खुशी, कोमल, लता, ममता, अंजू, मीना, मोना, मुस्कान, नंदिनी, नीतू, निकिता, निम्मी, पलक, पिंकी, पूजा, प्रीत, प्रिया, राधा, रजनी, रानी, रीना, रेखा भूतडा आदि सहित सैकडों की संख्या में महिला तथा पुरुषों ने हिस्सा लिया था. शुक्रवार 12 अप्रैल को निकली कलश यात्रा संत कंवरराम धाम जरवार पहुंचने के बाद आज 13 अप्रैल को सुबह संतों की मूर्ति का दुग्धाभिषेक किया गया. सुबह 10 बजे मदाह व धुनी साहिब पाठ आरंभ होगा. इस तीन दिवसीय आयोजन में संत-महापुरुष पधार रहे है.

Related Articles

Back to top button