अमरावती

रामनवमी का भव्य दिव्य कार्यक्रम भक्तिधाम मंदिर में

रोशनियों से नहलाया परिसर

  • 10 अप्रैल से होंगे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम

अमरावती/दि.8 – चैत्र नवरात्रि तथा रामनवमी के अवसर पर भक्तिधाम मंदिर में घट स्थापना तथा रामनवमी के उपलक्ष्य में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए है. विगत कई वर्षों से अमरावतीवासियों की आस्था और अध्यात्मिक चेतना का केेंद्र रहे भक्तिधाम में रामदरबार के साथ मां अंबा व मां गायत्री देवी की खुबसूरत प्रतिमाएं विराजमान है.
हर वर्ष चैत्र नवरात्रि के अवसर पर गुढीपाडवा से लेकर रामनवमी तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये जाते है. इस वर्ष भी इसी श्रृंखला में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए है. 10 अप्रैल की सुबह 10 से 12 बजे तक राम धुन, 12 बने राम जन्मोत्सव आरती, महाप्रसाद तथा शरबत वितरण का कार्यक्रम होगा. शाम 6 बजे हजारों दीपों के माध्यम से अयोध्या के तर्ज पर दीप प्रज्वलन किये जाएंगे. बहुरंगी रोशनाईयों के व्दारा पूरा मंदिर परिसर प्रकाशमय किया जाएगा. रात 9 से 11 बजे तक श्री जलाराम सत्संग अंतर्गत भजन मंडलों के भजनों का कार्यक्रम रखा गया है. कन्या पूजन से लेकर कन्या भोज भी आयोजित किया गया है. कार्यक्रम यजमान कारिया परिवार की और से दिनेशभाई कारिया, किशोरभाई कारिया, सागरभाई कारिया, जितूभाई कारिया, धिरजभाई कारिया और अन्य विशेष यजमानों की सहायता से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
इस बीच संपूर्ण मंदिर परिसर को रोशनाईयों से सजाया गया है. ऐसी जानकारी श्री जलाराम सत्संग मंडल के वर्तमान अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, सचिव अमृतभाई पटेल ने दी. पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण किसी भी तरह के सार्वजनिक समारोह भक्तिधाम में नहीं आयोजित कर पाये. इस कार्यक्रम में नगरवासियों को इन सभी कार्यक्रमों में बढचढकर हिस्सा लेने का आह्वान दिलीपभाई पोपट, अमृतभाई पटेल, हसूभाई कारिया, राजूभाई पोपट, राजूभाई आडतिया, किरीटभाई गढिया व सभी कार्यकारी सदस्यों ने किया है.

Related Articles

Back to top button