अमरावती

राजापेठ में उज्जैन के महाकाल मंदिर की भव्य दिव्य झांकी

शहीद भगतसिंह मंडल के अध्यक्ष बने अनूप अग्रवाल

* 30 सितंबर को गणपति बाप्पा की विसर्जन शोभायात्रा
अमरावती/दि.21-स्थानीय राजापेठ स्थित शहीद भगतसिंह मंडल में लगातार 73 वर्षो से गणेश प्रतिमा की स्थापना की जा रही है. इस बार उज्जैन के महाकाल मंदिर की हुबूह भव्य दिव्य झांकी का निर्माण किया गया है. रोजाना यहां महाप्रसाद का आयोजन किया जा रहा है. सभी भक्तगण भगवान महाकाल का दर्शन अंबानगरी में ही करें. ऐसा आवाहन मंडल की ओर से किया गया है.
बुधवार के दिन विधायक रवि राणा के हाथों महाआरती का आयोजन किया गया. इसके साथ ही भव्य भजन आर्केस्ट्रा आयोजित किया गया. 29 सितंबर को सुबह 8 बजे सत्यनारायणकथा व 30 सितंबर को शाम 5 बजे तखतमल मेडिकल कॉलेज से कंवर नगर मार्ग से होते हुए छत्री तालाब तक गणपति बाप्पा की विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी. गणेशोत्सव को सफल बनाने के लिए डॉ. पुरूषोत्तम बुरखंडे, तेजलाल अग्रवाल, रमेश शिरभाते, रमेश निकोरे, गणेश सिंध चव्हाण, अरूण तटके, अरूण भगत, मुकुंद भगत, नरेश पुनवतकर, श्रीकांत मोरे, प्रदीप भुरले, सुनील अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, शरद अग्रवाल, प्रफुल्ल बोबडे, दत्ता लांजेवार का मार्गदर्शन मिल रहा है. झांकी के लोकार्पण समारोह में संजय हिंगासपुरे, दिनेश सेतिया, प्रशांत वानखडे, जीतू दुधाने, मुन्ना राठोड, नितिन बोरकर, विनोद गुहे, सुमति ढोके, पराग चिमोटे, प्रमोद सोनोने, वीजू बोबडे, पंकज बोबडे समेत भक्तगण बडी संख्या में उपस्थित थ

Related Articles

Back to top button