अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधायक संजय खोडके की भव्य दिव्य अगवानी

अमरावती स्टेशन पर गगनभेदी जयकार

* समर्थकों ने फूल मालाओं से लादा
* गुलाब की कई क्विंटल पंखुडियों की वर्षा
* ढोल ताशे और डीजे का निनाद
* स्टेशन चौक पर अभूतपूर्व आनंदोत्सव
* अनेक की भावनाएं बेकाबू, जमकर उछाला गया गुलाल
* सुलभा खोडके और यश खोडके को भी बधाई का तांता
अमरावती/ दि. 22-किसी बडे मंत्री पद के बाद जिस प्रकार का स्वागत, अगवानी किसी नेता की होती है. उससे भी बढकर आज सबेरे राकांपा के वरिष्ठ नेता और नवनिर्वाचित विधायक संजय विनायकराव खोडके का अंबानगरी पहुंचने पर शानदार स्वागत हुआ. हजारों खोडके समर्थक अंबा एक्सप्रेस के मॉडल स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही फूल मालाएं, गुलदस्ते, गुलाल, शाल, मिठाई और उपहार लेकर तैयार थे. एसी बोगी से संजय खोडके के उतरते ही समर्थकों ने जयकारा लगाकर वातावरण को गुंजायमान कर दिया. उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया. अनेक ने विधायक सुलभा खोडके और यश खोडके को भी बधाई दी. यह दृश्य सचमुच अभूतपूर्व रहा. इतनी बडी संख्या में समर्थकों द्बारा किसी लीडर के स्वागत का यह हाल के वर्षो का प्रथम दृश्य था. कई लोगों की भावनाएं तीव्र हो गई थी. स्वयं संजय खोडके की अांखों में खुशी के आंसू छलक पडे थे.
कई क्विंटल गुलाब पंखुडियों की बौछार
संजय खोडके को फूलमालाएं और गुलदस्ते देने की होड रही. वही समर्थकों में इस कदर उत्साह था कि अमरावती मंडी का सारा गुलाब लाकर उसकी पंखुडियां अपने प्रिय जननेता के स्वागत में बिछाई गई. उसकी वर्षा की गई. नगर के अनेक गणमान्य खोडके का स्वागत करने बडे सबेरे मॉडल स्टेशन पहुंचे थे.
सचमुच जननेता के अंदाज में अगवानी
संजय खोडके को राकांपा ने उच्च सदन अर्थात विधान परिषद की उम्मीदवारी दी. वे निर्विरोध निर्वाचित हुए. गुरूवार को उन्हें अधिकृत रूप से निर्वाचन का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. शुक्रवार को खोडके ने उच्च सदन की सदस्यता शपथ लेकर ग्रहण की. उनके शनिवार सबेरे अमरावती आगमन की घोषणा होने से समर्थकों में शुक्रवार से ही बडा उत्साह नजर आ रहा था. उन्होंने अपने प्रिय नेता, मार्गदर्शक की भव्य दिव्य अगवानी की तैयारी छेड दी थी. आज सबेरे भव्य दिव्य अगवानी की गई.
आए गणमान्य, संस्थाओं के पदाधिकारी
संजय खोडके की अगवानी के लिए आज बडे सबेरे मॉडल स्टेशन पहुंचने वालों में अनेक प्रतिष्ठित संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, महापालिका के भूतपूर्व पदाधिकारियों, जिला परिषद के कई पूर्व सभापति और शहर के प्रसिध्द चिकित्सक, इंजीनियर्स, सीए, प्रोफेशनल्स का समावेश रहा. प्रत्येक ने फूलों का गुच्छा अथवा फूलमाला, शाल, श्रीफल और उपहार लाया था. संजय खोडके के साथ विधायक सुलभा खोडके एवं राकांपा के युवा नेता यश खोडके का भी सत्कार किया. समूचे स्टेशन पर खोडके के जयकारे की गूंज रही. अभूतपूर्व स्वागत से स्वयं संजय खोडके अभिभूत नजर आए. उनकी आंखों के पोर नम हो गये थे.
आए सभी, क्या नेता, क्या कार्यकर्ता
रतन पहलवान डेंडूले, एड. किशोर शेलके, प्रशांत डवरे, अविनाश मार्डीकर, शिवपाल ठाकुर, संदीप आवारे, भास्कर ढेवले, चेतन वाठोडकर, अमोल देशमुख, मंगेश मनोहरे, प्रवीण आकोडे, अशोक हजारे, भोजराज काले, नितीन भेटालू, एड. सुनील बोले, जीतेन्द्र ठाकुर, मनोज केवले, गुड्डू धर्माले, आनंद मिश्रा, प्रमोद महल्ले, नीलेश शर्मा, किशोर देशमुख, किशोर भुयार, प्रवीण भोरे, प्रमोद साखरे, गजानन तिडके, बंडू निंभोरकर, विष्णु कांबे, दीपक कोरपे, शक्ति तिडके, मनीष करवा, मनीष देशमुख, प्रा. अजय बोंडे, प्रवीण इचे, अन्ना बागल, राजा सांगोले, गजानन बरडे, श्रीकांत झंवर, संजय बोबडे, भूूषण बनसोड, अशेाक गोरे, सुनील रायटे, गोपाल चिखलकर, राजेश कोरडे, शुभम पारोदे, दिनेश देशमुख, दिलीप कडू, राजू लुंगे, जुम्मा नंदावाले, मनीष बजाज, भाउ सगणे, दिलीप शिरभाते, सचिन वानखडे, धनंजय नलसकर, योगेश ठेलकर, अमित कदम, संदीप कदम, प्रवीण गोलाइत, किशोर अर्डक, दीपक होले, संजय यादव, सुनील वरठे, प्रशांत पेठे, योगेश सवई, पुरूषोत्तम राणे, प्रा. श्याम दलवी, आकाश वडनेरकर, राहुल तायडे, प्रकल्प उर्फ गुड्डू राठी, डॉ. नितिन राठी, अनिल गोयनका, डॉ. सुनील अग्रवाल, अजय हेडा, अशोक अग्रवाल, संजय ककरानिया, सुनील लढ्ढा, मुकेश उर्फ मोंटू तिवारी, रितेश राठी, रमेश धावले, बालू उर्फ बापू दिघडे, एड. शोएब खान, महेन्द्र भूतडा, अजय दातेराव, शैलेश चौरसिया, नाना चौधरी, जस्सी नंदा आदि अनेक ने अपने प्रिय लीडर संजय खोडके की शानदार अगवानी की. उनको उच्च सदन का सदस्य बनने की खुशी व्यक्त की.
डीजे पर थिरके
खोडके को जुलूस के रूप में मॉडल स्टेशन से उनके डेपो रोड स्थित जनसंपर्क कार्यालय लाया गया. वहां डीजे की धुन पर सभी समर्थकों के साथ खोडके भी थिरके, इस दौरान गुलाल और गुलाब की पंखुडियों की वर्षा होती रही. उल्लेखनीय है कि संजय खोडके और सुलभा खोडके का स्वागत करने के लिए बडी संख्या में महिला पदाधिकारी, नेत्रियां भी पहुंची थी. इसी प्रकार पुलिस ने उचित व्यवस्था सुरक्षा की रखी थी.

Back to top button