धारणी में भव्य ड्रायविंग लर्निंग लाइसेंस शिविर
होली के पर्व पर खडसे मोटर ड्रायविंग स्कूल का उपक्रम
धारणी/ दि.23 – डॉ. रुपेश खडसे मोटर ड्रायविंग स्कूल संचालित अमरावती के माध्यम से धारणी तहसील के गांव गांव मे प्रचार कर धारणी ग्रामीण व शहर के गरीब, मजदूर, कामगार वर्ग का शासकीय नियमानुसार ड्रायविंग लायसन्स निकाला गया.
बता दें कि, जो टू व्हीलर लायसन्स, फोर व्हीलर लायसन्स आधी प्रकार के लायसन्स बनाने के लिए जो पैसे (शासकीय नियमानुसार) के हिसाब से लगते है और मजदूर वर्ग के लोगो का समय बर्बाद नहीं हो यह देखते हुये जो शासकीय नियमानुसार लायसन्स के चार्ज लिये जाते है. उसी हिसाब से लर्निंग लायसन्स इस भव्य लायसन्स शिबिर मे बनाये जायेंगे और ज्यादा से ज्यादा धारणी के सभी गरीब कामगार वर्ग के लोगों ने इसका लाभ लेना चाहिये, ऐसा ड्रायविंग स्कुल के संचालक डॉ. रुपेश खडसे ने कहा की समाजसेवक रूप मे ही हम काम कर रहे है और हमेशा हम जिसके पास लायसन्स नही है उनके पास कैसे लायसन्स होंगा ये प्रयत्न करते रहेंगे. इस भव्य लायसन्स शिबिर को धारणी के सैेकडो युवाओं का व कामगार वर्ग का लर्निंग लायसन्स बनाया गया. इस कार्यक्रम के आयोजक स्थानिक धारणी के शंकरराव खंडारे साहेब, राजेंद्र शिंगणे, डॉ. तुषार क्षिरसागर, डॉ. अनासने ने किया साथी में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये पुनम खडसे, पंकजभाऊ जाधव, उमेश खडसे, सुरज खडसे, यश खडसे, राहुल सावलकर, भुरेलाल मावस्कर, ऋचा खडसे, विहान खडसे नेे मेहनत की हैं.