अमरावतीमहाराष्ट्र

राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा उपलक्ष्य में भव्य निबंध स्पर्धा

भाजयुमो विद्यार्थी आघाडी का आयोजन, पत्रवार्ता में दी गई जानकारी

अमरावती /दि.19– आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने जा रहे राम मंदिर के लोकार्पण व प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में अभूतपूर्व उत्साह है. जिसके साथ नौनिहालों यानि नई पीढी के बच्चों को जोडने हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा विद्यार्थी आघाडी द्वारा शालेय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह स्पर्धा कक्षा 5 वीं से 7 वीं तथा कक्षा 8 वीं से 10 वीं ऐसे दो अलग-अलग गुटों के तहत आयोजित की जाएंगी तथा दोनों गुटों के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग विषय दिये जाएंगे. इस आशय की जानकारी भाजयुमो विद्यार्थी आघाडी द्वारा आज बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.

इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, भाजपा शहराध्यक्ष व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल तथा भाजयुमो के शहराध्यक्ष कौशिक अग्रवाल के मार्गदर्शन में भाजयुमो विद्यार्थी आघाडी के शहराध्यक्ष विक्की उर्फ विजय शर्मा द्वारा आयोजित इस स्पर्धा के तहत दोनों गुट के विद्यार्थियों को अधिकतम 800 शब्दों में अपना निबंध प्रस्तूत करना होगा. साथ ही विद्यार्थियों द्वारा हिंदी, मराठी और अंग्रेजी भाषा में निबंध प्रस्तूत किये जा सकेंगे. इस स्पर्धा के लिए कक्षा 5 वीं से कक्षा 7 वीं हेतु ‘भारतीय संस्कृतिक और श्रीराम’, ‘श्रीराम धर्म का अवतार एवं आधार’, ‘रामायण जीवन की एक आदर्श पद्धति’ तथा कक्षा 8 वीं से कक्षा 10 वीं के लिए ‘श्रीराम के आदर्श की समकालीन प्रसंगिकता’, ‘क्या हम आज के सामाजिक परिवेश में रामराज्य की संकल्पना को साकार कर सकते है’ तथा ‘श्रीराम जीवन के लिए एक आदर्श’ विषय तय किये गये है. शालेय स्तर पर आयोजित इस स्पर्धा में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को अपने निंबध विजय उर्फ विक्की शर्मा के वॉट्सएप क्रमांक 9823231888 तथा साहिल शर्मा के वॉट्सएप क्रमांक 8788171386 पर 23 जनवरी से पहले भेजना होगा. पश्चात प्रथम 3 सर्वश्रेष्ठ निबंधों के लिए नगद पुरसकार व स्मृतिचिन्ह प्रदान किये जाएंगे. साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये जाएंगे.

इस पत्रकार परिषद में भाजयुमो विद्यार्थी आघाडी के अध्यक्ष विक्की उर्फ विजय शर्मा सहित साहिल शर्मा, भुपेश जोशी, जयदिप सराफ, स्वप्निल सरकटे, सुमित डोरले, कपिल दुबे, राजेश हरितवाल, रोशन गौड, योगेश जाधव, हर्षिल बुच्चा, हर्ष जोशी, इशान जाधव, दीपक नांदगांवकर, जितेंद्र शर्मा, कल्पेश बोथरा, हेमंत ठाकुर, शुभम शर्मा, पीयूष गांधी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button