अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

14 से 16 फरवरी तक ग्ंैरड महफिल में भव्य आयोजन

अमरावती में ज्वेलसूत्रा :

रोकडे प्रीमियर एक्जिबिशन का शानदार उद्घाटन
अमरावती/दि.14-रोकडे ज्वेलर्स आभूषण क्षेत्र का एक अग्रणी और प्रतिष्ठित ब्रांड है. शुद्धता, बेजोड़ कारीगरी, पारंपरिक और आधुनिक डिजाइनों का अनूठा संगम, आकर्षक आभूषण और ग्राहकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाली सेवाइन सभी विशेषताओं के कारण रोकडे ज्वेलर्स ने अपने ग्राहकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. ग्राहकों के इसी अटूट विश्वास के कारण आज रोकडे ज्वेलर्स विदर्भ का सबसे बड़ा और लोकप्रिय ज्वेलरी ब्रांड बन चुका है. रोकडे ज्वेलर्स ने अमरावती शहर में ज्वेलसूत्रा रोकडे प्रीमियर एक्जिबिशन का भव्य आयोजन किया है. जिसका उद्घाटन आज मान्यवरों की उपस्थिति में किया गया.
एक्जिबिशन के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की विधायक सुलभा संजय खोडके, भाजपा महाराष्ट्र आमंत्रित सदस्य, पूर्व नगरसेविका व पूर्व सभापति सुरेखा व दिगंबर लुंगारे, तिवसा विधानसभा निवार्चन क्षेत्र के विधायक राजेश वानखडे एवं आरती राजेश वानखेडे, गार्डन सिटी अमरावती डायरेक्टर योगिता निलेश ठाकरे, एवं क्रिडाई अमरावती प्रेसिडेंट निलेश ठाकरे, राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस पार्टी श. प. जिला अध्यक्ष संगीता अनिल ठाकरे, एमबीबीएस, डीजीओ, हाईटेक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की डॉ. वसुधा बोंडे, होटल ग्रैंड महफिल एवं होटल महफिल इन की मैनेजिंग डायरेक्टर तन्वी अमरनाथ, ग्लैम डीवा ब्यूटीफुल इंटरनेशनल अकादमी की संस्थापक एवं सीईओ संगीता पी. आहूजा, उद्यमी एवं समाजसेविका कमल आहूजा, योगा रिवाइव क्लासिक स्टूडियो की संस्थापक मनाली इंगोले, अरिहंत हॉस्पिटल की एमबीबीएस एमडी, स्त्रीरोग विशेषज्ञ व श्री गुजराती समाज महिला मंडल की अध्यक्ष डॉ. जागृति भारत शाह, अंतरराष्ट्रीय योग प्रमाणित फिटनेस एक्सपर्ट दीपा कासट, ब्लॉसम द डिजाइनर स्टूडियो की डायरेक्टरअंबिका जोशी, सेंट फ्रांसिस ग्रुप ऑफ स्कूल्स, अमरावती एवं ओडिशा डायरेक्टर नीना कमल बायसेन, उद्यमी एवं समाजसेविका श्वेता विनय तन्ना तथा शिबानी कुकिंग एवं क्रिएटिव आर्ट्स की नेहा कीर्ती राजा की उपस्थित रही. आभूषणों की अद्भुत दुनिया का आनंद लेने का आह्वान रोकडे ज्वेलर्स ने किया है.
* एक अनोखा अनुभव
यह एक्जिबिशन न केवल आभूषण प्रेमियों के लिए, बल्कि उन सभी लोगों के लिए भी एक अनोखा अनुभव होगा, जिन्हें बेहतरीन कारीगरी और उत्तम डिजाइनों की समझ है में ज्वेलसूत्रा रोकडे प्रीमियर एक्जिबिशन का आयोजन 14, 15 और 16 फरवरी 2025 को बैंड महफिल होटल, एसआरपीएफ कैंप रोड, अमरावती में किया है, जहां ग्राहकों को गोल्ड, सिल्वर, प्लेटिनम और डायमंड ज्वेलरी का शानदार कलेक्शन देखने और खरीदने का अवसर मिलेगा. यहां ग्राहकों को केवल खूबसूरत और विविध डिजाइनों की ज्वेलरी ही नहीं, बल्कि विशेष छूट भी मिलेगी, जो इस प्रदर्शन को और भी खास बनाएगी. इस दौरान गोल्ड, सिल्वर और प्लेटिनम ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 25% की छूट और डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 100% की छूट दी जाएगी.
* अनूठे आभूषणों का संग्रहआभूषणों की इस भव्य दुनिया में ग्राहकों को शुद्धता और उत्कृष्ट डिजाइनों का अनुभव मिलेगा, जो ग्राहकों के हर खास अवसर को और भी यादगार बनाएंगे. यहां आने वाले प्रत्येक अतिथि को एक ऐसा अनुभव मिलेगा, जो उनकी पसंद और आभूषणों को लेकर उनकी सभी अपेक्षाओं को पूरा करेगा.इस प्रदर्शनी में अमरावती वासियों को विभिन्न प्रकार के अनूठे आभूषणों का संग्रह देखने को मिलेगा, जिनके हर डिजाइन में भारतीय पारंपरिकता और आधुनिकता का बेहतरीन मेल दिखाई देगा. इसलिए इस अनोखे इवेंट में जरूर पधारें और अपने पसंदीदा आभूषणों का चुनाव करें, यह आह्वान संचालकों ने किया है.

 

Back to top button