अमरावती

भव्य नेत्र जांच व चश्मा वितरण शिविर का आयोजन

हरिना व स्वदेशी फाउंडेशन का संयुक्त उपक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.19 – पिछले अनेक वर्षो से नेत्रदान, अवयवदान तथा देहदान के कार्य में सक्रिय हरिना फाउंडेशन द्बारा अल्प दामो में नेत्रजांच की जाती है. समिति के द्बारा हमेशा नेत्र जांच शिविर तथा चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया जाता है. रविवार को रविनगर स्थित डॉ. नंदकिशोर भुतडा के अस्पताल में हरिना व स्वदेशी फाउंडेशन की ओर से भव्य नेत्र जांच व चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया था. यह आयोजन स्व. रामप्यारीबाई मालानी की स्मृति में किया गया था. जिसमें सैकडो मरीजों ने नेत्रों की जांच करवाई. इन मरीजों में से 66 मरीजों को चश्मा वितरण किया गया.
हरिना फाउंडेशन के मनोज राठी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर का उदघाटन सुबह 10 बजे किया गया. जिसमें स्मिता दत्ता गिरी, नंदकिशोर वानखडे, सीताराम महाराज, हरिना के उपाध्यक्ष चंद्रकांत पोपट, राजेन्द्र काले, कमलकिशोर मालानी प्रमुख रूप से उपस्थित थे. जरूरतमंद मरीजों के लिए नाममात्र शुल्क में इस शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में अरूणा गाढवे व जीवन आगरकर ने अवयवदान का संकल्प लिया. दोनों ही के इस सेवाभावी कार्यो को देखते हुए वरिष्ठ सदस्य सुरेन्द्र पोपली व राजेन्द्र शर्मा ने उन्हें सम्मानित किया.
इस समय रामप्रकाश गिल्डा, शरद कासट, अजय टाके, संजय भुतडा, गजानन ठाकरे, डॉ. सोनू भुतडा, गजानन ढोके, अमोल साखरे, राजेन्द्र भंसाली, मनीष सावला, प्रमोद राठी, नरेश सोनी, सुरेश वासानी, अविनाश राजगुरे, बलराम उत्तमानी, भूषण दांडगे, अमित भोयर, दत्ता गिरी, नंदु वानखडे, कैलाश वानखडे, अभिलाष पोलाड, राजेश सुतोणे, सूरज घोंगडे, मनीष डहाके, राजेश रघुवंशी, डॉ. सागर भुतडा, डॉ. सुहास ठाकरे, स्वदेशी फाउंडेशन अध्यक्ष गजानन ढोक, अमोल साखरे, प्रसाद वडालकर, मनोज मोहोड, गजानन मोहकार, सुरेश शेलोकार, मनोज वाकोडे, विनोद आमगांवकर, अविनाश अवताडे, तीर्थ वानखडे, संदीप सोलंकी, सुधाकर काले, वैभव जगताप, अविनाश राउत, स्वप्निल डहाके, भूूषण गुल्हाने, संजय भेंडे, अंकुश उभाडे, अशोक राठी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button