ऋणमोचन में भव्य किसान सम्मेलन
अमरावती/ दि. 6-पश संवर्धन विभाग जिला परिषद , अमरावती व पं. स. भातकुली के संयुक्त तत्वावधान में भव्य पशु प्रदर्शनी व किसान सम्मेलन काल भातकुली में श्री क्षेत्र ऋणमोचन में आयोजित किया गया था.
इस समय किसान वर्ग का गुणवत्तापूर्ण विकास व आधुनिक तंत्रज्ञानयुक्त खेत के विविध बहुरंगी प्रदर्शनी विशेष आकर्षक रही. खेत को लगनेवाले नये उपकरण, कृषि विषयक पंचायत समिति व जिला परिषद द्बारा चलाये जानेवाला विविध लोककल्याणकारी योजना उसी के साथ ही खेती व्यवसाय को पूरक ऐसे जोड उद्योगों की जानकारी इस समय दी गई.
इस अवसर पर नितीन कदम ने प्रमुख उपस्थिति दर्ज कर किसान- किसान मजदूर की समस्या अपने मनोगत द्बारा व्यक्त की. शासन स्तर पर किसानों की समस्या का आज भी निराकरण नहीं किया गया. ऐसा खेद उन्होंने इस समय व्यक्त किया.
हजारों वर्षो से पशुसंवर्धन व्यवसाय कृषि व्यवसाय को पूरक कहा जाता है. भारत के किसानों के लिए शुरू से ही यह एक उपजीविका का साधन रहा है. आज यह एक स्वतंत्र उद्योगक्षेत्र के नाम से पहचाना जाता है. रोजगार ओर स्वयंरोजगार के अनेक नये अवसर इस कार्यक्षेत्र में निर्मण हुए है. किंतु इसके लिए योग्य प्रशिक्षण की और अनुभव की आवश्यकता है. ऐसा प्रतिपादन नितीन कदम ने अपने मनोगत द्बारा प्रस्तुत किया.