अमरावतीमहाराष्ट्र

नवनियुक्त मुख्याध्यापकों का भव्य सत्कार समारोह

अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संगठन का आयोजन

अमरावती/दि.4– अखिल महाराष्ट्र उदू र्शिक्षक संघटना द्वारा जिला परिषद अमरावती अंतर्गत उर्दू माध्यम शालाओं में पदोन्नति प्राप्त 22 उच्च श्रेणी मुख्याध्यापकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिला परिषद अमरावती में उर्दू माध्यम शालाओं के लिए 33 उच्च श्रेणी मुख्याध्यापक पद मंजूर थे, जिनमें से 22 पद रिक्त थे. इसको ध्यान में रखते हुए जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा एवं शिक्षण अधिकारी डॉ. अरविंद मोहरे के मार्गदर्शन में पारदर्शी पदोन्नति प्रक्रिया पूरी की गई. इस प्रक्रिया के तहत 22 उर्दू माध्यम शालाओं को उच्च श्रेणी मुख्याध्यापक प्राप्त हुए, जिससे उर्दू शिक्षा व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी. इस मौके पर संगठन की ओर से नवनियुक्त मुख्याध्यापकों का पुष्पगुच्छ देकर भव्य सत्कार किया गया. कार्यक्रम में संगठन के जिला अध्यक्ष अब्दुर रजिक हुसैन, जिला सचिव नईम हुसैन, जिला कार्याध्यक्ष अमीन अहमद खान, जिला उपाध्यक्ष अहफाज उल्लाह खान, जिला सहसचिव मोहम्मद साजिद इक्बाल, अन्य पदाधिकारी एवं शिक्षकगण अब्दुल वहीद, मोहम्मद मकसूद, नाजीम कुरेशी, अल्हाज  मोहम्मद अय्याज, मोहम्मद असदउल्लाह, शेख अहमद, अब्दुल नईम, अब्दुल नाजिम, तनवीर अहमद, सरफराज खान, शेख रसूल, समिउल्लाह खान, अन्वर हुसैन, साबीर अली, इरफान अहमद, जमील अहमद, सैफुद्दीन, गयासुद्दीन, मोहम्मद शकूर, गफ्फार बेग आदि उपस्थित थे. पदोन्नति प्राप्त मुख्याध्यापक मोहम्मद फारुक, फाहमिदा बेगम, मोहम्मद नाझीम कुरेशी, मोहम्मद अब्दुल फारूक, सय्यद अकील, मोहम्मद कुद्दुस, रेहाना बानो, जरीना परवीन साबीर अली, फारूक अहमद खान, सय्यद शाकीर, शाईस्ता बी एजाज हुसैन, अब्दुल नईम अब्दुल हकीम, गाझी शेख अतीकउर रहमान, सय्यद अश्फाक, मोहम्मद निसार मोहम्मद खलील, मोहम्मद नाजिम शेख
करीम, मोहम्मद आदील, नईम उल्ला खान, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद सिद्दिक मो. शफीक, मो. जमीरुद्दिन, अब्दुल नईम अब्दुल बशीर आदि का समावेश है.

Back to top button