24 मई को भव्य पाटोत्सव
राधाकृष्ण मंदिर के 125 वर्ष पूर्ण

* निकलेगी पालखी यात्रा, महाआरती भी
* सेवा समिति का आयोजन
अमरावती / दि. 19– रंगारी गली स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर के 125 वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य आगामी शनिवार 24 मई को अपरा एकादशी उपलक्ष्य भव्य पाटोत्सव मनाया जायेगा. यह जानकारी श्री राधाकृष्ण सेवा समिति ने दी और बताया कि भव्य पालखी यात्रा, बडे सबेरे विशेष अभिषेक, मंगल दर्शन, एकादशी महात्म्य और महाआरती का आयोजन रखा गया है.
समिति ने बताया कि गत दो वर्षो से प्रत्येक एकादशी पर महाआरती और एकादशी महात्म्य का आयोजन सतत अनवरत है. सैकडों भाविक नित्य नियम से उत्साहपूर्ण सहभाग दर्शा रहे हैं. इसी कडी में मंदिर के सवा सौ वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य पाटोत्सव का आयोजन का मानस है.
पाटोत्सव हेतु स्वाभाविक रूप से मंदिर की सुुंदर सजावट होगी. उस दिन सबेरे 5 बजे भगवान का दूग्धाभिषेक और 7 बजे मंगल दर्शन होंगे. ठीक 8 बजे पालखी यात्रा निकाली जायेगी. जो जवाहर गेट और परिसर से गाजे बाजे के साथ भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंचेगी. मंदिर में रामप्रियाश्री उर्फ माई के मुखारविंद से एकादशी महात्म्य सुनने का अवसर मिलेगा. तत्पश्चात भव्य आरती एवं प्रसादी होगी. समिति ने अधिकाधिक संख्या में और उत्साह व श्रध्दा से पाटोत्सव में सहभागी होने का अनुरोध धर्मप्रेमियाेंं से किया है. अनेकानेक भाविक पाटोत्सव में सहयोग हेतु तत्पर हैं.