अमरावती

28 को भव्य नात व तकरीर का ग्रैंड़  फाईनल

एकेडमिक उर्दू हाई स्कूल के प्रांगण में सजेगा भव्य मंच

स्कूल बचाओं  समिती सदस्यों ने दी जानकारी

अमरावती/दि.26 अमरावती- स्कूल बचाओं समिती व्दारा भव्य नात व तकरीर स्पर्धा का आयोजन किया गया.जिसके चलते 23 तथा 24 सितंबर को स्पर्धा में सहभागी होने वाले विद्यार्थियों का ऑडिशन लिया गया. इस स्पर्धा के लिए  400 से अधिक बच्चों ने अपना पंजीयन कराया था. ऑाडिशन में 54 छात्रों का चयन किया गया. जिनका फाईनल राऊड 28 सितंबर की शाम होने जा रहा है. इस आशय की जानकारी स्कूल बचाओं समिती के अध्यक्ष फिरोज खान कातिब व अन्य सदस्यों ने दी.

जानकारी देते समय समिती सदस्यों ने बताया कि हमारा उद्देश्य जिलापरिषद व महानगर  पालिका सहित सरकारी स्कूलों के अस्तित्व को बचाना है. शहर की सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर उठाना,स्कूलो मे मूलभूत सुविधाओं के लिए शासन प्रशासन से मांग करना, सरकारी स्कूलों में पटसंख्या बढ़ाने के लिए जन जागृति चलाना, बच्चों में स्पर्धात्मकता सोच पैदा करना, आउटडोर खेल जैसे हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट, बास्केटबॉल व अन्य खेलों को  बढ़ावा देना, विविध प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों में मौजूद विविध प्रकार की प्रतिभाओं को उभारना ही मुख्य उद्देश्य है. जिसके चलते समिती की ओर से 15 अगस्त के अवसर पर चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया व विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कार दिए. चित्रकला स्पर्धा में स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ चढ कर सहभाग लिया था. दुसरे आयोजन के चलते स्कूल बचाओं समिती की ओर से आगामी 28 सितंबर को भव्य नात व तकरीर स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. इस स्पर्धा हेतु 416 विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था. जिसमें ऑडिशन के माध्यम से 54 विद्यार्थियों  का चयन किया गया है. यह बच्चे 28 को फाईनल मुकाबले में अपनी प्रस्तुती देगें. नातिया व तकरीर के मुकाबले में भाग लेने वाले बच्चों का ऑडिशन दो दिन चला. जिसमें ग्रुप वॉइस ऑडिशन लिए गए. पहला ग्रुप पहली कक्षा से चौथी कक्षा तक दूसरा ग्रुप पांचवी कक्षा से सातवीं कक्षा तक तीसरा ग्रुप आठवीं कक्षा से दसवीं कक्षा तक बच्चों ने ऑडिशन दिया और ऑडिशन के नतीजों के बाद हर ग्रुप से अगले राउंड के लिए विद्यार्थियों का चयन किया गया, जो ग्रैंड फाईनल में अपनी नात व तकरीर पेश करेंगे. इस ग्रैंड फाईनल में प्रथम पुरस्कार साइकिल रखा गया है, बाकी दूसरे पुरस्कार स्टडी टेबल, वॉल बोर्ड, स्कूल बैग, वाटर बैग, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को स्कूल बचाओ समिति की ओर से सर्टिफिकेट तथा मेडल दिए जाएगे. इस समय अध्यक्ष समिति फिरोज खान कातिब, इमरान खान, इमरान अशरफी, सलीम जावेद, हाजी रफीक, डॉ.असलम भारती, असरार आलम, एम. ए. नसीम सर, प्रोफेसर उमेर चाउस, राजिक हुसैन सर, इमरान खान, तनवीर मिर्जा,  मोहम्मद शाकिर,

डॉ. आसिफ शेख, इंजी. मुश्फिक शेख ,एड.शहाबुद्दीन खान, इमरान खान (अमीमा मेडिकल), मोहम्मद इमरान, असलम खान (रिटायर्ड एग्जीक्यूटिव इंजीनियर), इस्माईल कासम लालूवाले, रहीम राही,सलमान एटीएस, कमर राज, नासिर हुसैन, समीर अहमद, सईद खान, बशीर पटेल आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button