अमरावतीमुख्य समाचार

भव्य ध्वजारोहण, महाराजा अग्रसेन की आरती

जयंती उत्सव 2023

अमरावती/ दि. 10- महाराजा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव अंतर्गत आज सबेरे अग्रसेन भवन में समाज के अध्यक्ष विजय केडिया और मान्यवरों के हस्ते ध्वजारोहण किया गया. महाराजा अग्रसेन की भव्य आरती कर जयघोष से पूरे परिसर को गुंजायमान किया गया. बडी संख्या में समाज बंधु- भगिनी उपस्थित थे. उसी प्रकार पासिंग द हेट, मटकी फोड और रक्तदान शिविर का आयोजन उत्साह से किया गया. शिविर में दर्जनों युवाओं ने स्वयंस्फूर्ति से रक्तदान किया. भवन के मुख्य प्रवेशद्बार पर स्थापित महाराज अग्रसेन की प्रतिमा को माल्यार्पण प्रवीण अग्रवाल नांदगांव वाले ने किया. उपरांत पूजा अर्चना की गई. आरती की गई. पासिंग द हेट में अवध अग्रवाल को प्रथम, सतीश गोयनका को द्बितीय, मटकी फोड मेंं अजय चौधरी को पुरस्कृत किया गया.
इस समय विजय केडिया, अजय चौधरी,संजय झुनझुनवाला, आर. आर. केडिया, रमेश केडिया, द्बारका प्रसाद, प्रभाष अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, भरत श्रीराम अग्रवाल, पंकज चौधरी, दीपक अग्रवाल, विजय अग्रवाल, मोहनलालजी अग्रवाल, नरेंद्र छावछरिया, चेतन जुगल अमरचंद अग्रवाल, मनीष कमल किशोर केडिया, श्यामसुंदर भागीरथ अग्रवाल, विनोद गौरी शंकर खेतान, अशोक एन. अग्रवाल रामेश्वर अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सीए सुनील सलामपुरिया, अशोक नरेडी, रमेश अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, डॉ. अनिल अग्रवाल, जीतेंद्र अग्रवाल, विनोद सरकीवाला,संजीव श्रावगी, मनोज श्रावगी, जगदीश गोयनका, अनिल मीतल, आशीष मोदी, डॉ. संतोष अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, बावरी अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, संजय अग्रवाल, नरेश मोहोड, संजय नागलिया, अवध अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, पीयूष गोयनका, विनय अग्रवाल, पवन भूत, सतीश, विशाल सुरेका, विश्वनाथ अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, कैलाश कटरानिया, संदीप भिवसरिया, रितेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल आदि अनेकानेक की उपस्थिति रही.

74 युवाओं का उत्साहपूर्ण रक्तदान
अग्रसेन जयंती महोत्सव अंतर्गत आयोजित रक्तदान शिविर में 74 लोगों ने रक्तदान किया. यह आयोजन सफल करने प्रकल्प प्रमुख सुनील एम. अग्रवाल, संतोष आर. अग्रवाल, कौशिक अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, हितेश केडिया सहित सभी का योगदान रहा. रक्त संकलन विभागीय ब्लड बैंक के डॉ. अविनाश उखडे, योगेश पानझाडे, संगीता गायधने, शीतल पवार, मंगेश उमप ने किया.

Related Articles

Back to top button