वासूपुज्य जिन मंदिर में भव्य ध्वजारोहण
पीयूषसागर महिमावान गुरू है कलयुग के भगवान.....
* कोलकाता के मोहितजी बोथरा ने करवाई पूजा
अमरावती/दि.13- खरतरगच्छ आचार्य श्री जिनपीयूष सागरसूरीश्वरजी महाराज के सानिध्य में बडनेरा रोड स्थित दादावाडी मंदिर में वास्तु पूज्य स्वामी जिन मंदिर का भव्य ध्वजारोहण हुआ. इस मधुर बेला में मंत्रोच्चार तथा भक्तीगीतों की ध्वनि में यह ध्वजारोहण हुआ. इस आयोजन हेतु विशेष रुप से मुनीश्री उग्रविहार करते हुये बुधवार को अंबानगरी की धरा पहुंचे थे. उनकी अगवानी उपलक्ष्य भव्य तथा सुंदर वरघोडा शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें बडी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उत्साह से सहभागी हुई और वरघोडा की गरिमा तथा शोभा में अभिवृद्धि की.
आज सुबह भाजीबाजार स्थित बडा जैन मंदिर से विशाल वरघोडा जुलूस के रूप में महाराजश्री का आगमन हुआ. दिंडी, दादा गुरुदेव का रथ, जैन पताका लहराथे हुये घोडेपर सवार, कलशधारी खतरगच्छ समाज की महिलाएं, दिंडी, बैंड आदि वरगोडे में सहभागी हुये. आचार्य श्री जिन पीयूष सागरसूरीश्वरजी महाराज आदी ठाणा पांच के साथ-साथ जैन धर्म का जयघोष करते हुये यह वरगोडा जवाहरगेट, प्रभात चौक, बापट चौक, राजकमल, राजापेठ आदि मार्ग से होते हुये बडनेरा रोड स्थित दादावाडी संस्थान पहुंचा. इस अवसर पर विशेष रुप से आचार्य श्री जिन पीयूष सागरसूरीश्वरजी महाराज ने मंगलपाठ तथा मुनी सम्यकरत्न ने प्रवचनरुपी मार्गदर्शन किया. इस कार्यक्रम में कोलकाता से पधारे मोहितजी बोथरा ने भक्ती गीतों से समां बांधा. इस अवसर पर खतरगच्छ आचार्य श्री जिन पीयूष सागरसूरीश्वरजी महाराज पावन निश्रा में सुबह सत्तरभेदी पूजा की गयी. पूजन के पश्चात श्री खतरगच्छ संघ एवं बुच्चा परिवार द्वारा मंदिर कलश पर ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर मलकापूर, चंद्रपूर, अमलनेर, धामणगांव, आर्वी, धनज आदि स्थानों से भी जैन संघ का आगमन हुआ था. कार्यक्रम में सर्वश्रीविजय बोथरा, भरत खजांची, कोमल बोथरा, राजेंद्र बुच्चा, सुगनचंद बोथरा, नवीन चोरडिया, विजय बुच्चा, दीपक खिवंसरा, नवीनचंद बुच्चा, किरण सामरा, डा. रवींद्र चोरडिया, मनीष सकलेचा, जितेंद्र गोलेच्छा, मांगिलाल गोलेच्छा, धमेंद्र मुणोत, तिरुमल मुणोत, प्रमोत मुणोत, राहुल भंडारी, भिकमचंद सिंगवी, रणेश मुणोत, लालचंद भंसाली, राजेंद्र भंसाली, रमेश कटारिया, गौरव लुनावत, किरण सामरा, दीपक जैन, प्रकाश भंडारी, भुपेंद्र जैन, सुरेंद्र जैन, विरेंद्र जैन, नरेंद्र जैन, जवाहर गांधी, विनय बोथरा, हरिष खिवसरा, हरिष गांधी, राजेश चोरडिया, प्रवीण चोरडिया, अंकेश चोरडिया, सिद्धार्थ बोथरा, अमृत मुथा, ललित बुच्चा, अजय भंसाली, मणीकांत दंड, सुधीर शहा, परेश भाई शाह, अजय मुणोत, सुरेश साबद्रा, परेश शहा, महावीर सामरा, सीए श्रेणीक बोथरा, विजय खजांची, सुरेश गोलेच्छा, रमेश गोलेच्छा, मोहताजी, गुणवंत कोठारी, अनिल मुणोत, डॉ. रतन भंसाली, विमलेश छाजेड, राहुल भंडारी, निखिल समंदरिया, महेंद्र भंसाली, चंचल गोलछा, महावीर जैन, विजय बुच्चा, जय कातरेला, अनिता चोरडिया, मंजू बोथरा, अनीता खिवसरा, अनीता चोरडिया, गरिमा बोथरा, नीतू गोलेच्छा, नीशा कटारिया, जागृती कटारिया, चंदा जैन, संगीता बुच्चा, मनस्वी सकलेचा, मीना मुथा, लता बोथरा, अंजू राणी बुच्चा, ललिता सिंघवी, ललिता कात्रेला, निता बुच्चा, ममता चोरडिया, कविता खिवसरा, शोभा कोचर, निशा कटारिया, राणी गांधी, रुपा भंसाली, अनिता भंसाली, मीनल भुसाली, सुदर्शना मुणोत आदी के साथ बडी संख्या भाविक भक्त मौजूद थे.