शिवधारा में 17 को भव्य नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
1008 सतगुरु स्वामी शिवभजन महाराज का महानिर्वाण महोत्सव
* 18 से 20 मार्च तक विभिन्न आयोजन
* संत डॉ.संतोष महाराज ने पत्र-परिषद में दी जानकारी
अमरावती/दि.15– सिंधु नगर स्थित पूज्य शिवधारा आश्रम में हर साल की तरह इस साल भी 1008 सतगुरु स्वामी शिवभजन महाराज का महानिर्वाण महोत्सव 18 से 20 मार्च तक आयोजित किया है. इस महोत्सव में आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, सेवा परोपकार कार्य शिवधारा परिवार द्वारा पूज्य संत डॉ.संतोष देव महाराज के पावन सानिध्य में व मार्गदर्शन में किया जाएगा. इस उपलक्ष्य में रविवार 17 मार्च को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक भव्य नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन शिवधारा मिशन फाउंडेशन की ओर से स्व.डॉ.अरूण हरवानी की स्मृति में आयोजित किया है. जिसमें अमरावती के तज्ञ डॉक्टर्स सेवा प्रदान करेंगे, यह जानकारी डॉ.संतोष महाराज ने जिला मराठी पत्रकार संघ में आज ली पत्र-परिषद में दी. उन्होंने बताया कि, भव्य स्वास्थ्य जांच शिविर में हड्डियों से संबंधित बीमारी, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, नेत्रजांच, चर्मरोग, मानसिक रोग, आदि सहित अन्य बीमारियों की जांच कर मार्गदर्शन किया जाएगा. महोत्सव में विभिन्न प्रांतों से संत महापुरुष पधारेंगे. पूज्य दादा लक्ष्मण चेलाराम सोलन, सुनील बाबा उदासी, साईं जगदीश लाल, साईं देवी दास, पूज्य शंकर लाल, कृष्णा देवी, लाली देवी, साई जशन लाल, साई राजेश लाल कंवर, प्रभु अक्रुरदास महाराज, 1008 श्री शक्ति महाराज एवं विभिन्न प्रांतों से आमंत्रित भक्त मंडली उदय भगत, अमर किशोर झूलेलाल म्यूजिकल पार्टी, शिवम भगत, निखिल रामचंदानी, परमानंद प्यासी, लक्की भगत आदि सत्संग भजन सेवा प्रदान करेंगे. इन सभी शिविरों व कार्यक्रमों में उपस्थित होकर लाभ उठाने का आह्वार शिवधारा परिवार ने किया है. पत्र-परिषद में डॉ.संतोषजी महाराज, बंटी पारवानी, अनिल तरडेजा, लप्पी जाजोदिया उपस्थित थे.