अमरावतीमहाराष्ट्र

भव्य नि:शुल्क रोगनिदान व रक्तदान शिविर 7 को

रविराज देशमुख मित्र परिवार की ओर से भव्य आयोजन

* नि:शुल्क चष्मे वितरण तथा रक्तदाताओं को भेंटवस्तु व प्रमाणपत्र वितरित
भातकुली/दि.5 हजारों मरीजों की सहायता कर उनका जीवन सुखी और स्वस्थ बनाने के लिए तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के रविराज देशमुख मित्र परिवार द्बारा प्रत्येक मरीजों तक पहुंचने के लिए भव्य नि:शुल्क महा आरोग्य रोगनिदान शिविर चलाया जा रहा है. जीवन में सुखी रहने के लिए स्वस्थ रहना जरूरी है. स्वस्थ जीवन यह हमारे लिए सबसे बडी भेंट है. स्वस्थ ही सबसे बडी संपत्ति है और सर्वोत्तम रिश्ता है. यह उद्देश्य कायम रखकर ओबीसी मोर्चा के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष तथा भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविराज देशमुख मित्र परिवार तथा भाजपा ओबीसी मोर्चा तिवसा विधानसभा, महाराष्ट्र ग्राम दर्पण, शालिनीताई मेघे हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर नागपुर और जीवन आधार बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 7 जुलाई को मनीबाई छगनलाल देसाई महाविद्यालय में भातकुली में नि:शुल्क महाआरोग्य रोगनिदान व रक्तदान शिविर का आयोजन भव्य स्वरूप में किया गया. जिसमें मेडिसीन, स्त्रीरोग, अस्थिरोग, नेत्ररोग, बालरोग, दंतरोग, न्यूरोलॉजी, शल्यचिकित्सक, नाक-कान- गला, मेंदू शस्त्रक्रिया, किडनी रोग विशेषज्ञ, हदयरोग चिकित्सक ऐसे विविध रोगों पर लगभग 70 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम इस शिविर में सहभागी होगी. शिविर की विशेषता है कि रक्तदाब व मधुमेह जांच और शिबिर स्थल पर उपलब्ध औषधी नि:शुल्क वितरित की जायेगी तथा शिविर में नि:शुल्क चष्मे का भी वितरण किया जायेगा. रक्तदाताओं को भेंटवस्तु व प्रमाणपत्र मिलेगा. उसी प्रकार शिविर स्थल पर जाने के लिए वाहनों की भी नि:शुल्क सुविधा दी गई है.
अभी तक तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के तथा अमरावती जिले के हजारों नागरिकों ने इस शिविर का लाभ लिया तथा उसकी नि:शुल्क शस्त्रक्रिया भी की गई. इतना ही नहीं डॉक्टरों की सलाह से जिन मरीजों को अधिक जांच करने की आवश्यकता है. वह सभी जांच भी अच्छे हॉस्पिटल में करने की जिम्मेदारी रविराज देशमुख मित्र परिवार की ओर ली गई है. उसी प्रकार रक्तदान करनेवाले रक्तदाताओं को मान्यवरों के भेंट वस्तु भी वितरित की जायेगी. अत: आष्टी गांव के तथा आसपास के गांव के सभी नागरिक इस शिविर का लाभ ले, ऐसा आवाहन ओबीसी मोर्चा के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष तथा महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविराज देशमुख ने किया है.

Related Articles

Back to top button