प्राथमिक शिक्षक समिती राज्य कार्यकारीणी का निर्णय
अमरावती/दि.10– पिछले दिनों तुलजापूर में प्राथमिक शिक्षक समिती राज्य कार्यकारिणी की सभा राज्याध्यक्ष विजय कोंबे की अध्यक्षता में हुई. इस समय उन्होनें कहा कि आगामी 11 दिसंबर को जुनी पेन्शन लागू करने व समूह शाला योजना पुरी तरह बंद करने सहित अन्य प्रमुख मांगो सरकार के सामने रखा जाएगा. इस समय मंच पर उदय शिंदे, राज्य महासचिव राजनजी कोरगावकर, राज्य उपाध्यक्ष राजन सावंत, आनंदा कांदलकर सहित कोषाध्यक्ष नंदू होलकर, राज्य संघटक राजेंद्र खेडकर, राज्य प्रवक्ता नितीन नवले, राज्य ऑडीटर पंडित नागरगोजे, शिक्षक समिती जुनी पेन्शन के प्रमुख प्रफुल्ल पुंडकर, मनपा व नप प्रमुख सुधाकर सावंत, सुनील भामरे, मराठवाडा अध्यक्ष श्याम राजपूत, शिवाजी कवाले, सह सर्व विभाग के पदाधिकारी व मराठवाडा के सभी जिलाध्यक्ष शिक्षक समिती के सभी जिला अध्यक्ष जिला महासचिव आदि उपस्थित थे.
महत्वपूर्ण सभा में प्राथमिक शिक्षकों के प्रलंबित मांगो को जब तक सरकार गंभीरता से नहीं लेती तब तक शिक्षक समिती की ओर से संघर्ष जारी रहेगा.ऐसा प्रतिपादन राज्याध्याक्ष ने सामने रखा. आगामी 11 दिसंबर को जुनी पेन्शन लागू करने व समूह शाला योजना पुरी तरह बंद करने की प्रमुख मांगो सहित स्लम शालाओं की बुनियादी सुविधाओं को सामने रखा जाए. नवसाक्षरता अभियान सहित अन्य अशैक्षणिक कार्यक्रम पर बहीष्कार, शाला अनुदान इन प्रमुख मांगो की पार्श्वभूमी पर शिक्षक समिती की ओर से शीतसत्र अधिवेशन में भव्य मोचा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें महाराष्ट्र भर से शिक्षक समिती के सभी शिक्षकों को नागपूर में होने वाले शीतसत्र अधिवेशन मोर्चा में पहुचंने का नियोजन किया गया है. बीएलओ का काम, आंतरजिला व जिला अंतर्गत बदली, एनपीएस/डीसीपीएस धारक शिक्षकों की समस्याओं आदि विषयों पर सविस्तार चर्चा की गयी.
सभी में सभी जिले की शाखाओं का जल्द ही ऑडिट किया जाएगा. इसलिए सभी जिला शाखा व्दारा 31 जनवरी की तक ऑडिटर को भेट देकर सभी जिले की शाखाओं का ऑडिट करें इस दृष्टी से सभी जिला शाखा इस पर ध्यान देने की बात कही गयी. जिन जिलों की शाखा का चयन हो गया वे चयन का ब्यौरा सम्मिलीत किया गया. आंतर जिला बदली प्रक्रिया के बाद नये संचमान्यता के अनुसार जिला अंतर्गत बदली प्रक्रिया शुरू होने के चलते 2 दिसंबर को शिक्षामंत्रालय को मुलाकात के दौरान चर्चा होने की बाद अध्यक्ष ने कही.
सभा को सफल बनाने के लिए राज्य कार्यकरिणी सदस्य विलास कंठकुरे, जिलाध्यक्ष तथा राज्यउपाध्यक्ष बशीर तांबोली, बालासाहेब वाघमारे जिला महासचिव सतीश हुंडेकरी, बापूबेताले, कमलाकर येनेगुरे, भीमाशंकर डोकडे, बली आलमले, सोमनाथ चिनगुंडे, बालाजी साठे, डी.डी. हुंडेकरी, तालुका नेता तुलजापूर, उमेश खोसे, संतोष हंगरगेकर, उमेश सुर्वे, गजेंद्र कांबले, बिलाल सौदागर,नागनाथ देशमुख,विलास तोरसलले, बिभीषण सुरवसे, इब्राहिम चौधरी, राजू गायकवाड, चक्रेसर, शांताराम गायकवाड, बालासाहेब घेवारे, ज्योतिर्लिंग क्षीरसागर, दत्तात्रय नलवाड, दलवी सर, बाबुराव कोकाटे, लक्ष्मण ताणले, राजेंद्र गाडे, युवराज खाडे आदि ने अथक प्रयास किया.