
* कल व्याख्यान व पोवाडा कार्यक्रम
चांदूर रेल्वे/दि.21-शिव शाहू फुले आंबेडकर विचार मंच की ओर से आयोजित शिव व्याख्यान कार्यक्रम 22 फरवरी को होगा. इसी कार्यक्रम में शिव पोवाडा का बहारदार कार्यक्रम भी आयोजित किया है. इसके लिए स्थानीय जिला परिषद हाईस्कूल के रंगमंच को भव्य शिव किले के स्वरूप दिया जा रहा है. शहर में पहलीबार होने वाले इस भव्य दिव्य किले का आकर्षण शहरवासियों को है. प्रसिद्ध इतिहासकार व छत्रपति शिवाजी महाराज के अभ्यासक व वक्ता मराठा सेवा संघ के डॉ. श्रीमंत कोकाटे का व्याख्यान इस समय होगा. व्याख्यान से पूर्व शिवशाहीर भगवान गावंडे का पोवाडा कार्यक्रम इसी रंगमंच पर होने की जानकारी आयोजकों ने दी. शाम 6 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसी कार्यक्रम में शिव जयंती निमित्त आयोजित रिल्स स्पर्धा का पुरस्कार वितरण भी किया गया जाएगा. शिव शाहू फुले आंबेडकर विचार मंच द्वारा आयोजित इस भव्य दिव्य कार्यक्रम में नागरिकों ने बडी संख्या में सहभागी होकर महाराज का इतिहास सुनने का आह्वान पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप व आयोजन समिती ने किया है.