भव्य गणेश उत्सव सजावट स्पर्धा का आयोजन
पीआर पोटे पाटील ग्रुप व विधायक प्रवीण पोटे पाटील मित्र मंडल का उपक्रम

अमरावती- दि.30 अमरावती शहर व ग्रामीण भाग में घरेलु गणेश उत्सव व सार्वजनिक मंगल के गणेश उत्सव को प्रोत्साहन देने हेतु पी.आर. पोटे पाटील एजुकेशनल ग्रुप व विधायक प्रवीण पोटे पाटील मित्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान में भव्य गणेश उत्सव सजावट स्पर्धा 2022 का आयोजन किया गया है. इस स्पर्धा में अमरावती शहर व ग्रामीण भाग के अधिकाधिक घरेलु व सार्वजनिक गणेश मंडल सहभागी हो, इसके लिए स्पर्धा की नियमावली घोषित की गई है.
इस स्पर्धा में सहभागी होने इच्छुक स्पर्धकों को सामाजिक संदेश देने वाली सजावट करनी है. इसी तरह उस सजावट की फोटो व वीडीओ तैयार कर आयोजकों को सबमिट करने के लिए ुुु.िीिेींशरिींळश्रशपसस.रल.ळप वेबसाइट पर जाकर गणेश उत्सव सजावट स्पर्धा के आयकॉन क्लिक कर गुगल फॉर्म मेें करनी है. इस भव्य सजावट स्पर्धा की कालावधि 31 अगस्त से 9 सितंबर तक है.
स्पर्धा में सार्वजनिक गणेश उत्सव मंडल सजावट के लिए शहरी व ग्रामीण भाग के लिए प्रत्येकी पांच पुरस्कार दिये जाएंगे. इनमें प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 9 हजार रुपए, तृतीय पुरस्कार 7 हजार रुपए, चौथा पुरस्कार नकद 5 हजार व पांचवां पुरस्कार 3 हजार रुपए होगा. सभी सार्वजनिक गणेश उत्सव मंडलों को प्रोत्साहन पर पुरस्कार देने की जानकारी आयोजकों ने दी है.
इसी तरह घरेलु गणेश उत्सव सजावट स्पर्धा हेतु शहरी व ग्रामीण भाग के लिए प्रत्येकी तीन पुरस्कार दिये जाएंगे. इनमें प्रथम पुरस्कार 3 हजार रुपए, द्वितीय 2 हजार रु., तृतीय 1 हजार रुपए व प्रोत्साहन पर 500 रुपए घरेलु गणेश उत्सव सजावट के लिए भेंट वस्तु दी जाएगी. स्पर्धा में शहर व ग्रामीण भाग के गणेशोत्सव से सहभागी होने का आवाहन आयोजकों द्वारा किया गया है.