अमरावतीमहाराष्ट्र

पोटे पाटिल एजुकेशनल ग्रुप में भव्य गणेश उत्सव सजावट स्पर्धा का आयोजन

श्रेयशदादा पोटे पाटिल के हाथों स्पर्धा की अधिकृत घोषणा व विमोचन

अमरावती/दि.7-पी. आर. पोटे पाटील एजुकेशनल ग्रुप अमरावती द्वारा इस वर्ष भी बडे पैमाने पर ‘ भव्य गणेश उत्सव सजावट स्पर्धा 2024’ का आयोजन किया है. इसमें सार्वजनिक गणेशउत्सव मंडल, व्यावसायिक गणेशउत्सव मंडल तथा घरेलू गणेश उत्सव मंडल ऐसे तीन विभाग में स्पर्धा का विभाजन किया गया है. इस स्पर्धा की घोषणा व विमोचन पी. आर. पोटे पाटील एजुकेशनल ग्रुप के सचिव श्रेयशदादा पोटे पाटिल के हाथों हाल ही में की गई.
गणेशउत्सव स्पर्धा के लिए सरल नियमावली घोषित की है. स्पर्धा में भाग लेने इच्छुक स्पर्धकों को पर्यावरण पूरक, सामाजिक संदेश देने वाली सजावट करना है. उसी प्रकार सजावट के फोटो व वीडियो तैयार कर आयोजकों को देने होंगे. ुुु.िीिेींशरिींळश्रशपसस.रल.ळप इस वेबसाइट पर जाकर गणेश उत्सव सजावट स्पर्धा का आयकॉन क्लिक करके गुगल फॉर्म में करना है. इस भव्य सजावट स्पर्धा का समयावधि 7 से 20 सितंबर तक रहेगा. स्पर्धा में सार्वजनिक गणेश उत्सव मंडल सजावट के लिए तीन पुरस्कार दिए जाएंगे. इसमें प्रथम पुरस्कार नकद 11 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 9 हजार और तृतीय पुरस्कार 7 हजार रुपए रहेगा. स्पर्धा में सहभागी सभी सार्वजनिक गणेशउत्सव मंडलों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा, यह जानकारी आयोजकों ने दी. उसी प्रकार व्यावसायिक गणेश उत्सव सजावट स्पर्धा के लिए प्रथम पुरस्कार नकद 3100 रुपये, द्वितीय 2100 रुपये, तृतीय पुरस्कार 1100 रुपए, इसी प्रकार घरेलू गणेश उत्सव सजावट के लिए कुल 21 नकद पुरस्कार व सम्मानचिह्न दिया जाएगा. तथा स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी स्पर्धकों को आयोजकों की ओर से इ-प्रमाणपत्र दिया जाएगा.जिले के सभी सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल, व्यावसायिक गणेशउत्सव मंडल व घरेलू गणेशउत्सव ने बडी संख्या में सहभागी होने का आह्वान पी. आर. पोटे पाटिल एजुकेशनल ग्रुप अमरावती की ओर से किया गया है.

Related Articles

Back to top button