अमरावतीमहाराष्ट्र

20 मार्च को भव्य गणगौर शोभायात्रा

दादी परिवार, सतीधाम, अग्रवाल सखी मंच का आयोजन

* सकल राजस्थानी समाज का सामूहिक बिंदोरा
अमरावती/ दि. 15– दादी परिवार, सतीधाम, अग्रवाल सखी मंच ने आगामी 20 मार्च को दोपहर 4 बजे गणगौर का सामूहिक बिंदोरा निकालने का ऐलान किया है. यह गणगौर शोभायात्रा श्री सत्यनारायण मंदिर रंगारी गली से प्रारंभ होगी. सतीधाम मंदिर रॉयली प्लॉट पहुंचेगी. बिंदोरे का मार्ग में विविध जगहों पर स्वागत होगा.
आयोजकों ने बताया कि अंबानगरी में पहली बार दादीजी का बिंदोरा का आयोजन हैं. उसी प्रकार यह सकल राजस्थानी समाज का सामूहिक बिंदोरा है. उसमें मातृशक्ति से सहभागी होने का आवाहन किया गया है. यह भी बताया गया कि 21 मार्च को सतीधाम में सिंजारा उत्सव होगा. उन्होंने 20 मार्च को गणगौर की शोभायात्रा के लिए लोटिया सजाकर लाने का भी आवाहन किया. सुंदर सजी लोटियों को पुरस्कार उपहार दिए जायेंगे. सभी एन्ट्री पर उपहार अवश्य मिलेगा.
आयोजकों ने बताया कि शोभायात्रा में इसर- गणगौर के रूप में सजे युगल सहभागी होंगे. उसी प्रकार सभी महिलाएं राजस्थानी पारंपरिक घागरा में और भाई लोग सफेद, कुर्ता, पायजामा में सहभागी होंगे. 21 मार्च को दोपहर 12 बजे महाकुंभ त्रिवेणी जल से दादीजी का अभिषेक होगा. दोपहर 1 बजे से ईटारसी से पधारी जस गायिका हेमा पुरोहित मंगल पाठ प्रस्तुत करेगी. अधिकाधिक श्रध्दालुओं से मंगल पाठ में सम्मिलित होकर उत्सव की शोभा बढाने का अनुरोध सीमा चौबे, गायत्री बगडिया, चंचल जालान और रजनी बरसैया और अन्य ने किया है.

Back to top button