अमरावती/दि.28– शारदीय नवरात्री दौरान देवरणकर नगर के प्रांगण में कला साधना बहुउद्देशीय संस्था व्दारा जनार्दन स्वामी दुर्गा उत्सव मंडल अंतर्गत भव्य गरबा रास का सफल आयोजन मान्यवरों की उपस्थिति में किया गया. गरबा रास के श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अनेक आकर्षक पुरस्कार भी दिए गए. सैकडों लोगों ने गरबा रास कर माता की भक्ति में सहभाग किया. गरबा गीतों पर थिरकनेवालों में देरणकरनगर, शारदा नगर, पन्नालालनगर, रवि नगर परिसर के लोगों का समावेश था.
सर्वश्री चंद्रकुमार जाजोदिया, विधायक सुलभा खोडके, थानेदार सीमा दातालकर, पवन जाजोदिया, विजय सामरा, दिलीपभाई पोपट, कमलकिशोर मालानी, जाजू अंकल, अशोक जैन, राजू गुप्ता, राहुल गांधी, चेतन शर्मा उर्फ सोनू भाई, नीलेश टवलारे, अनुभूति टवलारे, मेघा हिंगासपुरे, श्याम हिंगासपुरे, जया बद्रे, विजय शर्मा, जयप्रकाश रिणवा, पूनम रिणवा, महेश राठी, राकेश श्रॉफ, नितिन राठी, नमिता तिवारी, कविता मालवीय, उपाध्याय भाभी आदि अनेक ने गरबा रास आयोजन को भेंट दी. आयोजन की सराहना की. सहयोग का मानस व्यक्त किया. यह आयोजन रेखा रिणवा शेंद्रे, हेमंत मालवीय, सतीश शेेंद्रे, नीलम मालवीय, मानसी साहू, वृंदा मुक्तेवार, समिति सदस्य कमल चावरे, मोहित साहू, संदीप चावरे, सागर आदि ने किया. रेखा रिणवा शेंद्रे ने बताया कि 19 वर्षो तक दशहरे के दूसरे दिन माताजी के प्रांगण गौरक्षण में एक दिवसीय रास होता था. पिछले वर्ष से यह गरबा रास पूरे 9 दिन आयोजित किया गया. बीते वर्ष राजापेठ के रामदेव बाबा मंदिर में आयोजन हुआ था. इस बार देवरणकरनगर में भव्य स्वरुप में सुंदर आकर्षक आयोजन किया गया. जिसका सैकडों लोगों, युवक-युवती, देवी भक्तों ने आनंद लिया. पुरस्कार भी दिए गए. आयोजन की प्रत्येक व्यवस्था की सराहना हुई.