12 को भव्य वैश्विक पारायण समारोह
विजयग्रंथ के पूरे 21 अध्यायों की समाप्ति तक चलेगा पारायण
* पत्रवार्ता में दी गई जानकारी
अमरावती /दि.2- स्थानीय बायपास रोड स्थित होटल लॉट्स के पीछे उषा कालोनी में श्री गजानन महाराज मंदिर के प्रस्तावित निर्माण स्थल पर आगामी रविवार 12 जनवरी को सुबह 7 बजे से भव्य वैश्विक पारायण समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत सुबह 7 बजे से शुरु होने वाला यह आयोजन श्री गजानन विजय ग्रंथ के 21 वें अध्याय की समाप्ति तक जारी रहेगा. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में आयोजकों द्वारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, संत गजानन भक्त परिवार द्वारा सन 2013 से वैश्विक पारायण समारोह का आयोजन करना शुरु किा गया. जिसके चलते वर्ष 2013 के बाद से प्रत्येक जनवरी माह के दूसरे रविवार को वैश्विक पारायण का आयोजन होता है. जिसमें पूरी दुनियाभर के लाखों करोडों गजानन महाराज भक्त हिस्सा लेते है. इस बात को ध्यान में रखते हुए उषा कालोनी में बनने जा रहे श्री गजानन महाराज मंदिर के निर्माण स्थल पर भी मंदिर ट्रस्ट एवं संत गजानन महाराज सेवा मंडल द्वारा आगामी रविवार 12 जनवरी को श्री विजय ग्रंथ का संपूर्ण पारायण करने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत 12 जनवरी को सुबह 7 बजे से विजयग्रंथ का पारायण शुरु होगा और 21 वें अध्याय की समाप्ति तक पारायण चलता रहेगा.
इस पत्रवार्ता में संत गजानन महाराज सेवा मंडल के शशिकांत पोकले, प्रमोद नावाडे, चंद्रशेखर सावरकर, राजेंद्र नांदूरकर, गजानन कोकाटे व प्रवीण कावलकर आदि उपस्थित थे.