अमरावतीमहाराष्ट्र

इर्विन चौक पर भव्य अभिवादन समारोह

परसों बाबासाहब आंबेडकर की 134 वीं जयंती

अमरावती / दि. 12– बाबासाहब आंबेडकर की 134 वीं जयंती उपलक्ष्य परसों 14 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे आंबेडकर चौक अर्थात इर्विन चौक पर पुतला सौंदर्यीकरण समिति ने भव्य सामूहिक अभिवादन समारोह रखा है. जिसकी अध्यक्षता सांसद बलवंत वानखडे करेंगे. जिलाधीश सौरभ कटियार उद्घाटक होंगे. यह जानकारी आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में डॉ. पीएस खडसे, एड. दिलीप एडतकर, किशोर बोरकर, डॉ. गणेश पाटिल ने दी.
उन्होंने बताया कि डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जीवन गौरव, जीवन संघर्ष, कर्तव्यपूर्ति पुरस्कार इस समय दिए जायेंगे. कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक संजय खोडके, विधायक सुलभा खोडके, पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, जिला परिषद सीईओ संजीता मोहपात्रा, पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, कमलताई गवई, आरडीसी अनिल भटकर, संपादक राहुल गडपाले, तपोवन अध्यक्ष डॉ. सुभाष गवई आदि होंगे. इस समय सभी से उपस्थिति का अनुरोध आयोजन समिति के सर्वश्री डॉ. बी. आर्. देशमुख, रामेश्वर अभ्यंकर, उत्तमराव गवई, प्रकाश बनसोड, सुधाकर तलवारे, प्रा. जयंत बनसोड, प्रा. डॉ. प्रदीप दंदे, भूषण बनसोड, चरणदास इंगोले, डॉ. सुजाता झाडे, जयश्री शाहकार, अरविंद गावंडे, भैयासाहब निचत, प्रा. अनिल देशमुख, प्राचार्य गोपीचंद मेश्राम, डॉ. जयप्रकाश बनकर, सुनील रामटेके, मनीष साठे, संजय भोवते, एड. काशीनाथ बनसोड आदि ने किया है.

Back to top button