अमरावती

भव्य हरे माधव सत्संग का 21 को आयोजन

19 को प्रभातफेरी निकलेगी, आयोजकों ने पत्र-परिषद में दी जानकारी

अमरावती/दि.18- न्यू कॉटन मार्केट के सामने सहकार नगर के विशाल मैदान में रविवार 21 मई को भव्य हरे माधव सत्संग का आयोजन शाम 6 बजे किया जा रहा है. मध्यप्रदेश कटनी के सतगुरू बाबा माधव शाह साहिबजी, सतगुरु बाबा नारायण शाह साहिबजी, हाजरा हजूर हरी राया सतगुरू बाबा ईश्वर शाह के पावन सान्निध्य में भव्य सत्संग का आयोजन किया गया है. सत्संग की लगभग पूरी हो चुकी है, यह जानकारी स्थानीय शाखा हरे माधव दरबार के सदस्यों ने आज श्रमिक पत्रकार भवन में ली पत्र-परिषद में दी.
शुक्रवार 19 मई को रामपुरी कैम्प स्थित हरे माधव दरबार से सुबह 7 प्रभातफेरी निकाली जाएगी. यह प्रभातफेरी रामपुरी कैम्प, नानक नगर, कृष्णा नगर से भ्रमण कर वापस दरबार पर पहुंचेगी. शनिवार 20 मई को सुबह 10 बजे बाबा ईश्वर शाह साहिबजी का आगमन होगा. सतगुरु की अगुवाई में सुबह 10.30 बजे बैन्ड बाजे के साथ कृष्णा नगर गली नं. 3 से हरे माधव जयकारे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएंगी. जिसमें हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति अमरावती के अलावा अकोला, मुर्तिजापूर, भुसावल, नागपुर, वर्धा, परतवाडा, आकोट, यवतमाल, बडनेरा, आर्वी, वाशिम, मोर्शी, वरुड, पुसद, कारंजा व अन्य सभी नगर के सतगुरुप्रेमियों द्वारा सतगुरू सांईजी का स्वागत किया जाएगा. कृष्णानगर होते हुए शोभायात्रा का हरे माधव दरबार में समापन होगा.
रविवार 21 मई की शाम 6 बजे से सहकार नगर ग्राऊंड पर सतगुरू साहिबजी की अमृतवर्षा होगी. जिसमें सभी समितियों द्वारा सेवाएं दी जाएगी. बाहर गांव से पधारे मेहमानों के लिए ठहरने की व्यवस्था सिंधी हिंदी स्कूल कृष्णा नगर गली नं. 2 के सामने की गई है. हरे माधव सत्संग में सहपरिवार पधारकर आत्मिक उन्नति कर प्यारे सतगुरूजी का सफल सुहिणा दर्शन दिदार कर सार्थक करने का आह्वान स्थानिय शाखा हरे माधव दरबार के रवि आमनानी, कुमार साधवानी, शंकर आहूजा, श्रवणकुमार आमनानी, आत्माराम आमनानी, महेश बजाज, अमर मेघानी, अमर पिंजानी, महेश मेघवानी, मनिष आमनानी, मोहित भोजवानी, सुभाष आमनानी, वैभव बजाज, हरेश सोमनानी, राजकुमार तोतवानी, रवि तोतवानी, अनिल आमनानी ने किया है.

Back to top button