अमरावती/दि.19– पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्तूबर को है. इस उपलक्ष्य शुक्रवार 20 अक्तूबर को सुबह 10 बजे पुलिस मुख्यालय अमरावती शहर के कवायत मैदान पर भव्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन पुलिस परिवारों के लिए किया गया है. नि:शुल्क शिविर में 90 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक जांच व उपचार करेंगे. उद्घाटन पालक मंत्री तथा प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल के हस्ते होगा. शिविर में प्रमुख अतिथि के रुप में दिव्यांग मंत्रालय के अध्यक्ष बच्चू कडू, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, सांसद नवनीत राणा, विधायक प्रवीण पोटे, यशोमति ठाकुर, रवि राणा, सुलभा खोडके के साथ अमरावती परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक जयंत नाईकनवरे, जिलाधिकारी सौरभ कटियार, सीईओ जिला परिषद अविश्यांत पांडा, एसपी अविनाश बारगल, एसआरपी समावेशक एम. राकेश कलासागर आदि उपस्थित रहेंगे.
कार्यक्रम में सभी पुलिस अधिकारी, अमलदार और उनके परिवारों से लाभ उठाने का अनुरोध किया गया है. उद्घाटन सत्र में निमंत्रितों से उपस्थित रहने का आग्रह सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, उपायुक्त विक्रम साली और सागर पाटिल ने किया है. शहर और जिले के अनेक प्रसिद्ध डॉक्टर्स, पुलिस कर्मी, अधिकारी और उनके परिजनों की स्वास्थ्य जांच कर परामर्श देंगे. उनमें डॉ.अनंत काकाणी, डॉ. सिकंदर आडवानी, डॉ. कौस्तुभ सारडा, डॉ. पवन अग्रवाल, डॉ. योगेश सावदेकर, डॉ. योगेश झंवर, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. माधुरी अग्रवाल, डॉ. प्रज्ञा बनसोड, डॉ. नीरज राघानी, डॉ. स्वप्नील रुद्रकार, डॉ. प्रांजल शर्मा, डॉ. आरती काबरा, डॉ. नीलिमा अर्डक, डॉ. पूनम राठी, डॉ. अनुराधा काकाणी, डॉ. श्याम राठी, डॉ. भूषण सगणे, डॉ. अनघा कलोती, डॉ. साक्षी शाह, डॉ. डी. जे. आडवानी, डॉ. विनित साहू आदि का समावेश है.