अमरावतीमहाराष्ट्र

मधुबन वृद्धाश्रम में भव्य स्वास्थ्य जांच शिविर हुआ

वन बंधू परिषद व धन्वंतरी सहकारी अस्पताल का संयुक्त आयोजन

अमरावती/दि.27– कोंडेश्वर रोड बडनेरा स्थित मधुबन वृद्धाश्रम में वनबंधू परिषद अमरावती तथा धन्वंतरी सहकारी रुग्णालय अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 26 मई की शाम 5 से 7 बजे तक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

प्रकल्प प्रमुख डॉ. साक्षी जिंतुरकर, वन बंधू परिषद अमरावती के स्वास्थ्य संयोजक राजन आडतिया के मार्गदर्शन में डॉ. मनीषा लव्हाले- नाक कान घसा, डॉ. जवेरिया खान – दांत स्पेशालिस्ट तथा सिस्टर ज्योत्स्ना सावले का विशेष सहयोग रहा. इस अवसर पर मधुबन वृद्धाश्रम में रहनेवाले 27 महिला व 28 पुरुषो समेत 55 वृद्धों की स्वास्थ्य जांच की गई. कार्यक्रम वन बंधू परिषद के अध्यक्ष चंद्रकुमार जाजोदिया, संरक्षक कमलकिशोर मालाणी, संस्कार शिक्षा प्रमुख वंदना बोबडे, सीमा गुडधे, माधुरी कालसर्प, शिक्षा प्रमुख राजेश सेदानी, वन यात्रा संयोजक विनय मोटवानी तथा सूरज मिश्रा के उपस्थिति में संपन्न हुआ. संचालन वन बंधू परिषद के सचिव श्री सुमित कलंत्री ने किया. सभी ने समयोचित मार्गदर्शन किया. लप्पीसेठ जाजोदिया ने पाव छूकर सभी वृद्धों का आशीर्वाद लिया तथा सभी के दवाइयों के खर्च की भी पूरी जिम्मेदारी ली. मधुबन वृद्धाश्रम के मैनेजर टेंभुर्णे काका के विशेष सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ.

Related Articles

Back to top button