अमरावती/दि.22-सनातन संस्था के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले के 81 वें जन्मोत्सव निमित्त देशभर में हिंदू राष्ट्र जागृति अभियान का आयोजन किया गया है. इसके अंतर्गत अंबानगरी अमरावती में भव्य हिंदू एकता दिंडी निकाली गई. इस दिंडी में हिंदू जनजागृति समिति की ओर से स्वरक्षण प्रात्यक्षिक प्रस्तुत किए गए. इसमें लाठीकाठी, कराटे के प्रात्यक्षिक प्रस्तुत किए गए. वहीं राष्ट्र पुरुषों की वेशभूषा में व प्रभावी संदेश देने वाले बालकों की टीम सहभागी हुई थी. इस माध्यम से हिंदू राष्ट्र, क्रांतिकारिओं का गौरवशाली इतिहास एवं सामाजिक दुष्प्रवृत्ति रोकने का संदेश दिया गया.
शक्ति पीठ काली माता मंदिर के पीठाधीश्वर पू. शक्ति महाराज के हाथों धर्म ध्वज का विधिवत पूजन कर शोभायात्रा की शुरुआत की गई. पूजन अवसर पर चंद्रकुमार जाजोदिया, एड. प्रशांत देशपांडे, एड. राजेंद्र मानव बुद्धदेव, नंदलाल तडरेजा, तुषार वानखडे, रमेश छांगानी, शरद अग्रवाल, एकवीरा देवी संस्थान के शेखर कुलकर्णी, एकवारी देवी संस्थान के हभप पातशी महाराज, एड. नमिता तिवारी आदि मान्यवर उपस्थित थे. आखिर में हिंदू राष्ट्र स्थापना के जयघोष में गोपालकृष्ण मंदिर में दिंडी का जागृति सभा में रुपांतर हुआ.
दिंडी के समापन अवसर पर एड. राजेंद्र पांडे, सनातन संस्था के पराग बिंड ने संबोधित किया.