जायन्ट्स ग्रुप का भव्य पदग्रहण व शपथविधि
500 जिलों में जायन्ट्स का प्रभावी सामाजिक काम
* अनिल अग्रवाल का प्रतिपादन
* नितिन बोबडे के नेतृत्व में नई टीम पदारूढ
अमरावती/ दि. 18- जायन्ट्स अंतरराष्ट्रीय स्तर का भारतीय मूल का सामाजिक और व्यक्तित्व विकास संगठन हैं. गत 4 दशकों से देश विदेश में ठोस सामाजिक कार्यो में अग्रणी है. 500 जिलों में जायंट्स का प्रभावी सामाजिक काम होने का प्रतिपादन अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल ने किया. जायंट्स शाखा का पदग्रहण समारोह रविवार को शाम 6 बजे होटल ग्रेस इन राजापेठ में अमरावती मंडल के संपादक और ग्रुप के भूतपूर्व अध्यक्ष अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में बडे ही उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ . 2024-25 की नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष मनपा के इंजीनियर नितिन बोबडे और सचिव विनोद सदांशिवे, उपाध्यक्ष शशांक देशपांडे, मंटूलाल साहू, कोषाध्यक्ष अमर भेरडे ने शपथ लेकर पदग्रहण किया. समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में अधीक्षक अभियंता लोनिवि रूपा राउल गिरासे, फेडरेशन 2 अध्यक्ष चंद्रकला दिलीप जगताप, सचिव रेखा महेंद्र सिंह राजपूत, बाबूराव बगाडे, स्पेशल कमेटी सदस्य अनिल साहू, जायन्ट्स फेडरेशन ऑफीसर मनोज भेले मंच पर विराजित थे. भेले और रविकांत काकडे, कौशिक हस्तेला, डॉ. अजय साखरे, पदाधिकारियों को शपथ दिलाई. नवनियुक्त अध्यक्ष नितिन बोबडे ने संगठन की ओर से विविध सामाजिक उपक्रम क्रियान्वित करने का संकल्प किया. कार्यकारिणी में पीआरओ राजेंद्र पेलागडे, संचालक डॉ. संदीप दानखडे, प्रा. प्रकाश कालबांडे, अशोक दहीकर, अशोक टेंभरे, गजानन वानखडे, नीलेश चौधरी, कोमल साहू आदि का समावेश रहा.
* जायेंगे राष्ट्रपति भवन
अनिल अग्रवाल ने कहा कि जायंट्स संगठन ने राष्ट्रपति भवन जाकर 16 वर्ष पूर्व पौधारोपण किया था. आज वह पौधा बडा हो गया है. 16 वर्ष का हो गया है. उन्होेंने संगठन की पुन: राष्ट्रपति भवन यात्रा आयोजित करने का मानस व्यक्त किया. अग्रवाल ने कहा कि प्रथम म महिला राष्ट्रपति प्रतिभाताई पाटिल के आशीर्वाद से राष्ट्रपति भवन की यात्रा संभव हुई थी. उन्होंने कहा कि मातृशक्ति के आशीर्वाद से ही विकास की राह प्रशस्त हुई हैं. अग्रवाल ने जायंट्स के संस्थापक नाना चूडासमा को भी आदरपूर्वक स्मरण किया.
* पूर्व अध्यक्षों का सत्कार
गु्रुप के पूर्व अध्यक्षों में दामोदर उजवणे, विजय व्यास, श्रीकिसन कलंत्री, डॉ. सतीश तिवारी, डॉ. धीरेंद्र आडतिया, एकनाथ इंगले, सुधाकर जाधव, अरविंद कळंबे, रविकांत काकडे, डॉ. संदीप दानखडे, मनोज भेले, संजय भेले, अनिल साहू, डॉ. अजय साखरे आदि का भावभीना आदर सत्कार किया गया. इस समय चंद्रकला जगताप और रेखा राजपूत ने जायंट्स के कार्यो की जानकारी दी.
अभियंता रूपा राउल ने संगठन के कार्यो की सराहना करते हुए सामाजिक कार्यो में जायंट्स की सहायता करने का आश्वासन दिया. संचालन फेडरेशन ऑफीसर मनोज भेले ने किया. विनोद सदांशिवे ने आभार प्रदर्शन किया. समारोह में संजय भेले, डॉ. गोविंद कासट, डॉ. संदीप दानखेडे, राजेंंद्र पेलागडे, प्रा. प्रकाश कालबांडे, अशोक टेंभरे, अशोक दहीकर, गजानन वानखडे, डॉ. अजय साखरे, कैलाश गिरोलकर, श्रीधर माकोडे, सुधीर वाठ, कोमल साहू, चंद्रकांत पिंपले, मिलन बानपुरे, चैतन्य काले, संकेत राउत, नीलेश चौधरी, ऋषभ मोहोड सहित महिलाओं की भी उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.