अमरावतीमहाराष्ट्र

अन्न ब्रम्ह रेस्टॉरेंट का भव्य शुभारंभ

तापडिया और चांडक द्बारा संचालित

* वर्‍हाडी स्पेशल भोजन, राजस्थानी थाली
अमरावती/दि.1-सबेरे के नाश्ते से लेकर वर्‍हाडी स्पेशल भोजन और राजस्थानी थाली, चाट आदि के अन्न ब्रम्ह रेस्टॉरेंट का शुभारंभ गत रविवार अविनाश महाराज भवानी माता मंदिर धानोरा और माहेश्वरी पंचायत के सरपंच प्रा. जगदीश कलंत्री के हस्ते किया गया. कमल तापडिया एवं प्रणय चांडक इस रेस्टॉरेंट के संचालक है. इस समय ताप डिया और चांडक परिवार के सभी सदस्य एवं गणमान्य उपस्थित थे.
उसी प्रकार डॉ. श्यामसुंदर सोनी, गोकुल बुब, अशोक सोनी, डॉ. विभोर सोनी, डॉ. नवीन सोनी, कमलकिशोर बुब, डॉ. रामगोपाल तापडिया, शैलेश सोनी, नरेश सोनी, गिरीराज कोठारी, गिरीश मुंधडा, दिनेश भूतडा, शांतिलाल कलंत्री, रामपाल कलंत्री, नंदकिशोर कलंत्री, रोहित राठी, डॉ. रामदेव सिकची, बंकटलाल राठी, कमलकिशोर मालानी, संजय भूतडा, सुनील मूंधडा, प्रदीप चिरानिया , सुरेश राठी, नंदकिशोर कासट, विनय चांडक, संतोष कासट, किरीट राजा, किशोर भाई राजा, राजेश हेडा, कमल डागा, शैलेश जाजु, अशोक सोमानी, पंकज कलमकर, किशोर मोहता, प्रदीप मोहता, बिहारीलाल बूब, संजय राठी, सुरेश साबू, डॉ. मुरली बूब, डॉ. आशीष भट्टड, डॉ. सुयोग राठी, डॉ. निखिल सोनी, गोपाल सोनी, नवनीत गोदाणी, सी.ए. प्रकाश वारदे, महेन्द्र भूतडा, राजूभाई केडिया, नंदू अग्रवाल, रेखा बूब, माधुरी चांडक, मधु करवा, डॉ. विभूति बूब, श्रुति बूब, डा. मंजूश्री बूब, शोभा बूब, अनिरूध्द मंत्री, सरला भूतडा, डॉ. ज्योति बूब, डॉ. विजया सोनी, शीतल बूब, सीमा कलंत्री, पुष्पा बूब, माधुरी करवा, उषा राठी सहित अनेक की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.

Back to top button