बिरला ओपन माइंड्स इंटरनैशनल स्कूल का हुआ भव्य शुभारंभ
पूर्व मंत्री व विधायक बच्चू कडू व प्रवीण पोटे ने फिता काटकर किया उद्घाटन

* शहर में शिक्षा की नाविण्यपूर्ण यात्रा शुरु होने का गणमान्यों ने जताया विश्वास
अमरावती/दि.04– स्थानीय रेवसा परिसर स्थित श्री गुरु गजाननधाम में श्रीमंत योगी एज्युकेशनल वेलफेअर ट्रस्ट द्वारा स्थापित बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल का कल रविवार 3 मार्च को शाम 5.30 बजे गणमान्यों की उपस्थिति के बीच समारोहपूर्वक उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर पूर्व मंत्री व विधायक बच्चू कडू तथा विधायक व भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे ने फिता काटकर बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पीआर पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप के उपाध्यक्ष श्रेयश पोटे पाटिल, तहसीलदार प्रकाश पुंड, विजय लोखंडे, संतोष काकडे, पूर्व कृषि सचिव जयंत महल्ले, मधुरम स्कूल की संचालिका कुंजन वेद, रेवसा के सरपंच वर्षा चव्हान, आरएसएस कार्यवाहक मोहोड, बिरला ग्रुप के उपाध्यक्ष (मार्केटींग व एड) गौर दाधिच, मैनेजन (ऑपरेशन) मुकेश मिश्रा, विजय भास्कर रेड्डी, रवि शिवदासानी, ऐश्वर्या चालके, मुख्याध्यापिका श्रद्धा भस्मे, चिफ को-ऑर्डिनेटर अंशुल अग्रवाल, संस्थाध्यक्ष सुधीर वाकोडे, उपाध्यक्ष आशीष भोंगाडे व संचालिका प्रीति आंबेडकर उपस्थित थे.
कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी गणमान्य अतिथियों के हाथों दीप प्रज्वलन करते हुए संत गजानन महाराज, माता सरस्वती व भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं का पूजन किया. जिसके उपरान्त श्रीमंत योगी एज्युकेशन वेलफेअर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुधीर वाकोडे ने आयोजन की प्रस्तावना रखते हुए उपस्थितों को श्री गुरु गजानन धाम में शुरु हो रही बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल के बारे में विस्तार के साथ जानकारी दी. जिसके उपरान्त उद्घाटन समारोह में उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने अपने-अपने समयोचित विचार व्यक्त किये.
इस उद्घाटन समारोह मेें बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में आगामी शैक्षणिक सत्र हेतु प्रवेशित छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक, श्री गुरु गजानन धाम परिसर के गणमान्य नागरिक तथा शहर के विभिन्न क्षेत्र से वास्ता रखने वाले अनेकों गणमान्या द्वारा उपस्थिति दर्ज कराई गई.
* आधुनिक शिक्षा के साथ ही पुराने मूल्यों को सहेजना जरुरी
बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन करते हुए पूर्व मंत्री व विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, बदलते दौर की चुनौतियों से निपटने हेतु यद्यपि आज बच्चों को आधुनिक पद्धति से नई संकल्पनाओं के साथ शिक्षा प्रदान की जा रही है. लेकिन इसके साथ ही बच्चों को पुराने मूल्यों व आदर्शों के साथ भी जोडे रखे जाने की जरुरत है. ऐसे में शिक्षा संस्थाओं को चाहिए कि, वे अपने विद्यार्थियों को आधुनिक ज्ञान-विज्ञान व तंत्रज्ञान की शिक्षा देने के साथ ही उन्हें राजमाता जिजाउ छत्रपति शिवाजी महाराज व स्वराज्य की संकल्पना के बारे में भी जरुर बताए. ताकि बच्चों में देशप्रेम व स्वराज्य की भावना का निर्माण हो.
* शिक्षा के क्षेत्र में बिरला ग्रुप का योगदान अतुलनीय
इस उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री व विधायक तथा भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल ने कहा कि, बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल द्वारा बच्चों की देश की धरोहर खुशी से जोडने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही आधुनिक शिक्षा-दीक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को खेती-किसानी की समज देने हेतु विद्यालय में कृषि आधारित प्रयोगशाला का निर्माण भी किया गया है. यह अपने आप में बेहद अनूठी संकल्पना है. जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि, बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल द्वारा देश के शिक्षा क्षेत्र में अपनी तरह से एक बेहद अनूठा योगदान दिया जा रहा है और देश की नई पीढी को अच्दी तरह से शिक्षित किया जा रहा है.
* 360 डिग्री एप्रोचवाला विदर्भ का पहला स्कूल होगा बिरला ओपन माइंड
वहीं इस कार्यक्रम में उपस्थित बिरला ग्रुप के अधिकारियों एवं श्रीमंत योगी एज्युकेशनल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उपस्थितों के समक्ष अपने विचार व्यक्त करने के साथ ही अमरावती में बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल शुरु किये जाने की संकल्पना के बारे में अपने विचार रखे. इस समय बताया गया कि, यह 360 डिग्री एप्रोच के साथ सीबीएसई पैटर्न पर आधारित पाठ्यक्रम चलाने वाला इंटरनेशनल स्कूल होगा. जहां पर बच्चों के समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए शिक्षा प्रदान की जाएगी. इस समय बताया गया कि, इस स्कूल में अब तक प्री-नर्सरी से कक्षा 7 वीं तक 300 विद्यार्थियों का प्रवेश निश्चित हो चुका है तथा आने वाले वक्त में यह संख्या 500 से अधिक होने की पूरी उम्मीद है. बिरला ग्रुप का यह महाराष्ट्र में चौथा तथा विदर्भ क्षेत्र में पहला स्कूल है तथा अमरावती में बिरला ग्रुप के साथ एसोसिएड के तौर पर जुडने वाले श्रीमंत योगी एज्युकेशनल ट्रस्ट ने स्कूल हेतु तय किये गये मानकों के अनुसार बेहतरीन इमारत बनाने के साथ-साथ सभी सुविधाओं को बेहद उच्च गुणवत्ता के साथ साकार किया है.