अमरावतीमहाराष्ट्र

राम मेघे अभियांत्रिकी कॉलेज में ‘एन्जॉय-2024’ का शानदार उद्घाटन

‘चलो हवा आने दो’ के कलाकारों ने बढाया विद्यार्थियों का जोश

अमरावती/दि.29– विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी व्दारा संचालित प्रो-राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेंट बडनेरा-अमरावती में संस्था के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे के हाथों ‘एन्जॉय-2024’ का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर ‘चलो हवा आने दो’ के कलाकारों ने विद्यार्थियों का जोश बढाया.
कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंग चौधरी, सदस्य शंकरराव काले, नितिन हिवसे, रागिनी देशमुख, डॉ. वैशाली धांडे, डॉ. पूनम चौधरी, प्राचार्य डॉ. दिनेश हरकुट, ‘चलो हवा आने दो’ के कलाकार अभिनेता भारत गणेशपुरे, अंकुर वाढावे, स्नेहल शिंदम सहित विभाग प्रमुख प्रा. प्रवीण खांडवे, डॉ. प्रीति खोडके, डॉ. आशीष कडू, प्रा. अमित मोहोड, डॉ. कश्मीरा कासट, डॉ. अमोल भगत उपस्थित थे. संस्था के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे व अन्य पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की गई. प्रास्ताविक प्राचार्य दिनेश हरकुट ने किया व महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट व प्रगति का वाचन किया. प्रमुख अतिथि अंकुर वाढावे ने सुंदर कविता प्रस्तुत की.

अभिनेता भारत गणेशपुरे ने वर्‍हाडी भाषा में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. संस्थाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने विद्यार्थियों को शुभेच्छा देते हुए सफल विद्यार्थियों की प्रशंसा की. इस अवसर पर होनहार विद्यार्थियों का सत्कार किया गया. इनमें श्रुष्टि खडसे, अमित रंगारी, ओम कोंडे, निकिता मानकर, योगेश इंगोले, सर्वेशा विंचुरकर, साक्षी बारतेरे, पूजा मोरे, अजीत यादव, सुजल लोटे, यज्ञश्री मापरे, श्रेया चव्हाण, सुरभी बाली, कृष्णकांत वसूले, ओंकार मालेकर, धनश्री इंगले, तिलक बराई, ईशा बांगरे, श्रुति सुने, उत्कर्षा मूले, क्रीडा क्षेत्र में सफल रहे अंकित मानकर, सलोनी भट, अनूप भगत, ऐश्वर्या दातीर, श्रेया पुरी, यूथ फेस्टिवल में सफल आर्या देशमुख, पूर्वा दुगने, योगेश येवले, प्राप्ति उगले, रसेयो के सूरज मुंडे, तनुजा खोब्रागडे, तेजस्वीनी खांडे, यशस्वी इंगले, महाविद्यालय के पीएचडी प्राप्त प्रा.डॉ. एस. ए. बख्तार, डॉ. के.जी. डाके, डॉ. ए. एम. अग्रवाल, डॉ. पी.एम. महात्मे, डॉ. एल. एस. कोलकोंडे आदि का मान्यवरों के हाथों सत्कार किया गया. संचालन सांची परमार, आरती देउलकर, वैष्णवी गुप्हाने ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ. अमोल भगत ने किया. कार्यक्रम में बडी संख्या में विद्यार्थी, प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button