बडनेरा रेलवे स्टेशन एवं सिटीलैंड मार्केट में जलाश्रम का भव्य शुभारंभ
सदगुरू देव की व इष्टदेव झूलेलाल की आरती की गई
* संस्थान द्बारा चंदूमल बिलदानी, सुनील राणा का स्वागत किया
अमरावती/दि.5– शिवधारा मिशन फाउंडेशन आध्यात्मिकता के साथ- साथ सेवा परोपकार के कार्यो महत्व देती रहती है. इसी दिशा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 3 अप्रैल बुधवार को सुबह 10 बजे प्रसाद एवं शरबत वितरण से शिवधारा जलाश्रम का बडनेरा रेलवे स्टेशन पर शुभारंभ हुआ .
परमपूज्य संत श्री डॉ. संतोष देव जी महाराज ने शिवधारा परिवार के साथ 1008 सतगुरू स्वामी शिवभजन जी महाराज की पावन आरती एवं भगवान झूलेलाल जी की पूजा के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया. तत्पश्चात नारियल फोडकर विधिवत शिवधारा जलाआश्रम का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर संस्थान द्बारा सुनील राणा, सैयद साहब, राम बाबा, चंदूमल बिलदानी का शाल श्रीफल से स्वागत किया गया. अपने भाषण में सैयद साहब ने शिवधारा मिशन फाउंडेशन की सराहना की. कहा कि मेरे सामने यह तीसरा वर्ष इस सेवा का है और जलसेवा ही उत्तम सेवा है. , सुनील राणा ने भी शिवधारा मशीन फाउंडेशन की सेवाओं की सराहना की. सदगुरूदेव भगवान ने संस्था के सेवा कार्यो की जानकारी दी और सबका आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर सांसद नवनीत राणा किसी कारणवश ना आ सकी तो अपने प्रतिनिधि सुनील राणा जी आए है, विशेष तौर पर रेलवे स्टेशन मास्टर, सै. साहब, पूज्य राम बाबा, पूज्य पंचायत बडनेरा के अध्यक्ष चंदूमल बिलदानी, सुरेंद्र खत्री, बलदेव बजाज, कैलाश पुंशी, जयपाल दास नवलानी, सुखदेव तरडेजा, सुभाष तलडा, शिवकुमार मोहनानी, संतोष नथानी, विनोद नानवानी, सुनील धनवानी, जीतू मोटवानी, नारायण दास हेमनानी, शैलेद्र मेघवानी, प्रकाश सिरवानी, जय सिरवानी, महेश कुकरेजा, किशोर तलडा, अनिल तेजवानी आदि उपस्थित थे.
शाम 6 बजे हर वर्ष की भांति सिटीलैंड मार्केट में भी शिवधारा जलाश्रम का शुभारंभ सदगुरू देव भगवान की आरती और इष्ट देव भगवान झूलेलाल की पूजा से आरंभ हुआ. इस समय प्रसाद एवं शरबत वितरण किया गया. इस अवसर पर सिटीलैंड मार्केट के अध्यक्ष मुकेश हरवानी, अनूप हरवानी, जगदीश छतवानी, प्रेम आहूजा, मोहनलाल मंधानी, मोहनलाल आहूजा, धर्मदास खत्री, राजू राजदेव, ड्रीम्स लैंड, अध्यक्ष वासुदेव कृष्णानी , प्रतीक गगलानी, स्वामी गौतम लाल, स्वामी रामकृष्ण, लक्ष्मण दास पोपटानी, प्रीतम गोदेजा, रवि लुल्ला, अशोक बत्रा, पप्पू छतवानी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे.