अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्याभारती महाविद्यालय में ‘जेम्स ट्रेड फेयर-2024’ का शानदार उद्घाटन

49 स्टॉल के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपना व्यवसाय कौशल्य दिखाया

अमरावती/दि.30– स्थानीय विद्याभारती महाविद्यालय में आयोजित ‘जेम्स ट्रेड फेयर-2024’ का उद्घाटन लोनिवी की अधीक्षक अभियंता रुपा गिरासे के हाथों हुआ. इस ट्रेड फेयर का आयोजन विद्याभारती शिक्षा संस्था के अध्यक्ष रावसाहब शेखावत विद्याभारती जेम्स की अध्यक्षा मंजरी शेखावत के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ.
इस अवसर पर विद्याभारती शैक्षणिक मंडल के उपाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश राठोड, सचिव डॉ. अशोक चव्हाण, सदस्य विजयसिंह शेखावत, प्राचार्य डॉ. पी.एस. येनकर, विद्याभारती जेम्स के समन्वयक प्रा. एच. के. सिसोदिया, विद्याभारती फार्मसी के प्राचार्य एस. टी. पांडे, श्रीमती प्रतिभाताई पाटिल शिक्षणशास्त्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. वी. शिरभाते, आईटीआई के प्राचार्य गजानन तंवर, एच.आर. डायरेक्टर प्रा. मनिंदर मोंगा, इवेंट इनचार्ज ट्रेड फेयर डॉ. पूजा दम्माणी तथा डॉ. ए. डी. चव्हाण व डॉ. आर. एम. पाटिल उपस्थित थे. महाविद्यालय के विद्यार्थियों को उद्योग बाबत मार्गदर्शन करने विद्याभारती जेम्स समूह व्दारा ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया. विविध शाखा के विद्यार्थियों ने इसमें शामिल होकर उद्योग का पाठ पढा. इसमें उत्तम व्यवसाय व लाभ प्राप्त करने वाले स्टॉल धारकों को प्रथम, द्बितीय व तृतीय पुरस्कार दिए गए. 49 स्टॉल के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपना व्यवसाय कौशल्य दिखाया. परीक्षक के रुप में विद्यापीठ गृहविज्ञान विभाग प्रमुख डॉ. वैशाली धनविजय, सनदी लेखापाल पवन जाजू, विजया कान्वेंट स्कूल के संचालक दिग्विजय देशमुख ने काम संभाला. कार्यक्रम के सफलतार्थ महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अथक परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button