अमरावतीमहाराष्ट्र

धामणगांव शहर में कराओके क्लब का शानदार उद्घाटन

धामणगांव रेलवे/दि.4-धामणगांव शहर में विगत 10 वर्षों से विद्यार्थियों को गायन व वाद्य का प्रशिक्षण, और संगीत सेवा देने वाले दि आर्टिस्ट म्यूजिक अकॅडमी ने संगीत प्रेमियों व संगीत सहजता से समाज तक पहुंचने के उद्देश्य से तथा सभी लोगों में संगीत के प्रति रूचि निर्माण होने के लिए दि आर्टिस्ट कराओके क्लब की स्थापना की. राजस्थानी हितकारक महिला मंडल की अध्यक्ष राधा गोपाल भूत के हाथों संगीत क्लब का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में वर्षा दगडकर, गोपाल भूत, दिलीप दगडकर, पूर्व नगराध्यक्षा प्राचार्य अर्चना राऊत, संगीत मार्गदर्शक सागर ठाकरे, डॉ. किशोर माकोडे, शरीफभाई, रवींद्र ठाकरे, दीप्तेश सिंगवी आदि मान्यवरों की उपस्थिति रही. कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रा. सतीश राऊत ने रखी. संचालन प्रा. सचिन घारफलकर ने किया तथा आभार सागर ठाकरे ने माना. कार्यक्रम के अंत में प्रा. सतीश राऊत, प्रा. सचिन घारफलकर, आशीष धुरट, निखिल बढीये, अमोल खडसे गीत गायन कर उपस्थितों को मुग्ध कर दिया.

Back to top button