अमरावतीमहाराष्ट्र

मलबार गोल्ड एन्ड डायमंड शोरूम का शानदार उद्घाटन

विधायक खोडके एवं पूर्व सांसद राणा द्वारा

* डिजाइन और कलेक्शन की विस्तृत रेंज
अमरावती/दि.24-जिम्मेदार आभूषण विक्रेता मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने राजकमल चौक, बडनेरा रोड, अमरावती में अपने नवीनतम शोरूम के उद्घाटन का ऐलान किया है. यह स्टोर करीब 5500 वर्गफुट में फैला हुआ है और इस शोरूम में डिजाइन और कलेक्शन की एक विस्तृत रेंज है. इससे ग्राहकों को ज्वेलरी खरीदने का अद्वितीय अनुभव मिलेगा. यह अहम उपलब्धि भारत में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दिखाती है.
यह महाराष्ट्र में मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स का 30वां आउटलेट है. इस तरह ब्रांड ने क्षेत्र में अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है. इस शोरूम का उद्घाटान अमरावती विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुलभा संजय खोडके और अमरावती लोकसभा क्षेत्र की पूर्व सांसद नवनीत रवि राणा ने किया. इस अवसर पर मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के वेस्ट जोन के रीजनल हेड फंजीम अहमद, मैनेजमेंट टीम के सदस्य, ग्राहक और अन्य लोग उपस्थित रहे.
मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स की वैश्विक स्तर पर काफी मजबूत उपस्थिति है. ब्रांड के भारत, मिडिल ईस्ट, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया सहित 13 देशों में 375 से अधिक शोरूम हैं. कंपनी अपने कलेक्शन के विस्तृत रेंज, असाधारण क्वालिटी और ग्राहकों पर सबसे अधिक ध्यान देने के लिए जानी जाती है. दुनिया के 26 देशों में 22,000 बहुभाषी कर्मचारियों की समर्पित टीम की मदद से कंपनी ने अब तक दुनियाभर के 1.5 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहकों को अपनी सेवाएं दी है.
यह नया स्टोर सोने (गोल्ड), हीरे (डायमंड्स), प्लैटिनम और जेमस्टोन ज्वेलरी की एक विस्तृत रेंज की पेशकश करता है. इन गहनों को अलग-अलग पसंद और विभिन्न मौकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इस रेंज में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाले पारंपरिक डिजाइन से लेकर नए जमाने के ट्रेंडी डिजाइन भी मौजूद हैं. इस तरह यह स्टोर अलग-अलग पसंद वाले ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है.
मलाबार ग्रुप के चेयरमैन एमपी अहमद ने इस मौके पर कहा, हम अमरावती में अपना नया शोरूम खोलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. यह शहर खूबसूरत हस्तशिल्प और ज्वेलरी को सराहने के लिए जाना जाता है. यह शोरूम मलाबार की विरासत से जुड़ने वाला सबसे उपयुक्त अध्याय है जो अमरावती के शानदार लोगों को सेवाएं प्रदान करने के लिए बिल्कुल तैयार है.

Back to top button