अमरावतीमहाराष्ट्र

मणिरत्न रिसोर्ट में मोमेंट रेस्टोरेंट का भव्य शुभारम्भ

अब अमरावती वासियों को मिलेगा लजीज शुद्ध शाकाहारी व्यंजनों का स्वाद

* समारोह में विधायक खोडके दंपत्ति सहित कई गणमान्यों की उपस्थिति
अमरावती/दि.3नांदगांव पेठ, नागपुर हाइवे रोड पर स्थित मणिरत्न रिसोर्ट (वेडिंग कन्वेंशन सेंटर) में रविवार 30 मार्च को गुढी पाडवा के शुभ पर्व पर नए फाइन डाईन रेस्टोरेंट मोमेंट का उद्धाटन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. विदित हो कि, मणिरत्न रिसोर्ट अपनी शानदार ग्राहाकाभिमुख लक्जरी सेवाओं के लिये जाना जाता हैं और इसी में एक आयाम जोड़ते हुए मोमेंट प्योर वेज फाइन डाइन रेस्टॉरेंट का शुभारम्भ किया गया हैं. जिसमे भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यंजन पूरे भारत से आये निष्णात शेफ्स द्वारा बनाये जायेंगे ताकि अमरावती वासियों को भी महानगरों की तर्ज पर वैश्विक स्वाद का आनंद दिया जा सके.
इस समारोह में आये हुए अतिथियों के लिए लाइव म्यूजिक के साथ ही खास तोर पर बच्चों के लिए रूस से जलपरी बुलाई गयी थी, मोमेंट रेस्टॉरेंट के पूल साइड एवं लॉन में सभी अतिथियों ने लाइव म्यूजिक के साथ खास तौर पर बनाये गये ग्लोबल बुफे का आनंद लिया. मणिरत्ना रिसोर्ट अब केवल शादियों और कॉर्पोरेट के लिए ही सीमित न रहकर सभी अमरावती वासियों के लिए उपलब्ध हो गया हैं, जिसमें बच्चो से लेकर तो सभी उम्र के अतिथि यहां आकर क्वालिटी टाइम बिताते हुए लाजवाब भोजन का लुत्फ उठा सकते है. यहां शुद्ध शाकाहारी भोजन, साउथ इंडियन, चायनीज, कॉन्टिनेंटल तथा अन्य ग्लोबल व्यंजनों के जायके का आनंद सभी ले सकते है.
रेस्टोरेंट की खास बात यह है की यहां इंडोर सिटींग और पूल साइड आउटडोर सिटींग दोनों ही उपलब्ध है. जिसमें लाइव स्क्रीनिंग, कंपनी मीटिंग्स, बर्थडे पार्टी, किटी पार्टीज और अन्य आयोजन किये जाते है. बॉक्स
कई गणमान्यों की उपस्थिति
समारोह में अमरावती के कई जानी मानी हस्तियों ने विजिट देकर समारोह की शोभा बढाई. इसमें विधायक संजय खोडके, विधायक सुलभा खोडके, यश खोडके दंपत्ति सहित जगदीश कलंत्री (अध्यक्ष अमरावती पंचायत), सुरेश साबू, गणेश खारकर, एड. शंकरलाल राठी, सीए संजय लखोटिया, सीए मयूर झंवर, सीए मधुर झंवर, रामेश्वर गग्गड़, महेन्द्र भूतड़ा, गोपाल पनपालिया, सुभाष तलडा, डॉ.श्याम सोनी, अनिल राठी, ओमप्रकाश परतानी, गोपालदास सोनी, रोशन साबू, नरेश सोनी, नांदगाव पेठ पुलिस निरीक्षक अंभोरे, यूनियन बैंक के मैनेजर सूरज सिंह राजपूत तथा लगभग 1200 अतिथियों की उपस्थिति रही.

Back to top button