अमरावतीमहाराष्ट्र

‘नियति : डेस्टीनेशन फॉर एक्सलेंस’ का भव्य उद्घाटन

अमरावती में पहली बार

* विद्यार्थियों और अभिभावकों का उत्साहपूर्ण सहभाग
अमरावती /दि. 28 – आरआरआर वर्क स्पेसेस, राजकमल चौक में ‘नियति : डेस्टीनेशन फॉर एक्सलेंस’ – आयआयटी, जेईई, नीट इस आधुनिक शिक्षा संस्था का भव्य उद्घाटन उत्साह से संपन्न हुआ. विशेष अवसर पर शिक्षा क्षेत्र की जानी- मानी हस्तियां, छात्रों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्व भाग लिया.
विशेष आकर्षण –
आयआयटी, जेईई, नीट प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेषज्ञ मार्गदर्शन मिलेगा. आयआयटी स्नातक शिक्षक- राजस्थान, दिल्ली, बिहार से से विशेष विशेषज्ञ, प्रत्येक छात्र पर विशेष ध्यान और आधुनिक शिक्षा पध्दति. प्रतियोगी परीक्षाआेंं के लिए नवीन युग के अनुरूप तकनीक और उत्कृष्ट मार्गदर्शन.
‘नियति : डेस्टीनेशन फॉर एक्सलेंस’ संस्था छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के लिए तैयार करने हेतु अत्याधुनिक तकनीक, व्यक्तिगत ध्यान और अनुभवी शिक्षकों का मार्गदर्शन प्रदान करेगी.
उदघाटन समारोह में प्रमख अतिथियों ने संस्था के शिक्षा क्षेत्र में नये मानक स्थापित करने के लक्ष्य की सराहना की. संस्था के संचालक मा. दिग्विजय देशमुख ने छात्रों को आश्वासन दिया. ‘आपका सपना, हमारी जिम्मेदारी- सफलता प्राप्त करने के लिए सर्वोत्तम मार्गदर्शन’. सफलता की यात्रा यही से शुरू करें- आज ही नामांकन करें.

Back to top button